रील बनाने की सनक: पिता ने मासूम बेटी की जान को डाला खतरे में, रेलिंग पार कर खतरनाक जगह पर बैठाया, देखें VIDEO

Edited By Updated: 08 Jul, 2025 03:46 PM

father in rajasthan s bharatpur risks his daughter s life baretha dam

राजस्थान के भरतपुर जिले के बरेठा बांध से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसने सोशल मीडिया की रील संस्कृति पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। रील बनाने की चाह में एक पिता ने अपनी ही मासूम बेटी की जिंदगी को खतरे में डाल दिया।

नेशनल डेस्क: राजस्थान के भरतपुर जिले के बरेठा बांध से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसने सोशल मीडिया की रील संस्कृति पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। रील बनाने की चाह में एक पिता ने अपनी ही मासूम बेटी की जिंदगी को खतरे में डाल दिया। हैरानी की बात यह रही कि मां ने भी इस खतरनाक हरकत को रोकने के बजाय उसे बढ़ावा दिया। पूरा मामला बरेठा बांध का है, जहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी और छोटी बेटी के साथ पहुंचा था। रील बनाने के लिए उस पिता ने बेटी को बांध की रेलिंग पार कर खतरनाक लोहे के एंगल पर बैठा दिया। न सिर्फ उसे वहां बैठाया बल्कि कुछ देर के लिए उसका हाथ भी छोड़ दिया जिससे वह पूरी तरह असंतुलित हो गई।
अगर बेटी का संतुलन बिगड़ जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि वहां पानी गहरा और बहाव तेज था। इस खतरनाक हरकत के दौरान लड़की की मां भी वहां मौजूद थी। उम्मीद की जा रही थी कि वह पति को रोकेगी, लेकिन उसने ऐसा करने के बजाय इस पूरे घटनाक्रम को प्रोत्साहित किया। यह देख हर कोई हैरान है कि एक मां कैसे अपनी ही बेटी की जान को इस तरह खतरे में डालने दे सकती है।

कलेक्टर की चेतावनी के बावजूद लापरवाही

घटना से तीन दिन पहले ही भरतपुर के जिला कलेक्टर ने बरेठा बांध और अन्य जलाशयों का निरीक्षण किया था और लोगों से अपील की थी कि वे बारिश के मौसम में जल स्रोतों के पास किसी भी तरह की लापरवाही न करें। इसके बावजूद इस परिवार ने चेतावनी को नजरअंदाज किया और अपनी ही बच्ची की जान जोखिम में डाल दी।
 


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, प्रशासन सक्रिय

यह पूरी घटना किसी व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर ली और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही प्रशासन हरकत में आया है। अब उस वीडियो के आधार पर परिवार की पहचान की जा रही है और प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

खतरनाक बनती जा रही है रील बनाने की होड़

रील बनाने की होड़ आज के समय में इतनी तेज हो गई है कि लोग अपनी और अपनों की जान की भी परवाह नहीं कर रहे। खासकर बरसात के मौसम में जब नदियां, झरने और बांध उफान पर होते हैं, तब रील बनाना जानलेवा साबित हो सकता है।
यह घटना न सिर्फ सामाजिक चेतावनी है बल्कि यह भी बताती है कि हमें डिजिटल लोकप्रियता के चक्कर में इंसानियत और समझदारी नहीं खोनी चाहिए।

प्रशासन की सख्ती जरूरी

बरेठा बांध जैसे पर्यटन स्थलों पर इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे। जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाने के साथ-साथ निगरानी के लिए कैमरे और गार्ड की तैनाती भी जरूरी है। साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो को प्रमोट करने वाले प्लेटफॉर्म्स को भी जवाबदेह बनाना होगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!