Edited By Radhika,Updated: 22 Jul, 2025 12:33 PM
आज के दौर में सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न हर कोई चाहता है। ऐसे में FD और पोस्ट ऑफिस की डिपॉजिट स्कीम दो सबसे लोकप्रिय ऑप्शन हैं। ये दोनों ही सुरक्षित मानी जाती हैं क्योंकि इनमें या तो बैंक की गारंटी होती है या सरकार की। साथ ही सबसे बड़ा सवाल...
नेशनल डेस्क: आज के दौर में सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न हर कोई चाहता है। ऐसे में FD और पोस्ट ऑफिस की डिपॉजिट स्कीम दो सबसे लोकप्रिय ऑप्शन हैं। ये दोनों ही सुरक्षित मानी जाती हैं क्योंकि इनमें या तो बैंक की गारंटी होती है या सरकार की। साथ ही सबसे बड़ा सवाल यही है कि इन दोनों में से किसमें निवेश करना आपके लिए ज़्यादा फ़ायदेमंद रहेगा?

वर्तमान ब्याज दरों का हाल
सरकार ने जुलाई से सितंबर 2025 की तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब है कि पोस्ट ऑफिस की योजनाओं पर आपको वही ब्याज मिलेगा जो पहले मिल रहा था। दूसरी ओर RBI ने हाल ही में रेपो रेट में कटौती की है, जिसका सीधा असर बैंकों की FD दरों पर पड़ा है। अब बैंक धीरे-धीरे अपनी FD की ब्याज दरें कम कर रहे हैं। अगर आप अब बैंक में FD करवाते हैं तो आपको पहले के मुकाबले कम ब्याज मिलेगा। देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने भी अपनी FD दरों में कमी की है। ऐसे में यह ज़रूरी हो जाता है कि आप निवेश के अन्य ऑप्शन भी जरुर देखें।
बैंक FD में क्या है स्थिति?
रेपो रेट में कटौती के बाद से बैंकों की FD दरें लगातार नीचे आ रही हैं। अगर आप अभी किसी बैंक में FD कराने की सोच रहे हैं, तो आपको पहले से कम रिटर्न मिलेगा। इसलिए सिर्फ FD पर ही निर्भर न रहें, बल्कि दूसरे विकल्पों को भी ज़रूर देखें।

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम (POTD)
पोस्ट ऑफिस की POTD काफ़ी हद तक बैंक FD जैसी ही है। आप इसमें अपना पैसा 1 साल, 2 साल, 3 साल या 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। वर्तमान में इसकी ब्याज दरें इस प्रकार हैं:
- 1 से 2 साल की जमा पर: लगभग 6.9%
- 3 साल की जमा पर: 7.1%
- 5 साल की जमा पर: 7.5%
सरकार ने इन ब्याज दरों को अप्रैल-जून 2025 की तिमाही से अपरिवर्तित रखा है।

बैंक FD और पोस्ट ऑफिस ब्याज दरों की तुलना
जब हम बैंक FD और पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों की तुलना करते हैं, तो तस्वीर कुछ इस तरह दिखती है:
- कुछ निजी बैंक बेहतर दरें दे रहे हैं: DCB बैंक, RBL बैंक और यस बैंक जैसे कुछ निजी बैंक 3 साल की FD पर 7.5% सालाना तक की अच्छी ब्याज दरें दे रहे हैं।
- अन्य निजी बैंक भी प्रतिस्पर्धी हैं: बंधन बैंक और इंडसइंड बैंक लगभग 7.25% दे रहे हैं।
- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक: केनरा बैंक में 7.2%, बैंक ऑफ बड़ौदा में 7.15% ब्याज मिल रहा है।
- बड़े निजी और सरकारी बैंक: वहीं, HDFC, ICICI, एक्सिस, कोटक बैंक जैसे बड़े निजी बैंक सिर्फ 6.9% दे रहे हैं। सरकारी बैंक जैसे SBI, PNB, यूनियन बैंक 3 साल की FD पर 6.25% से 6.75% सालाना ब्याज दे रहे हैं, जो कि पोस्ट ऑफिस की दरों से काफ़ी कम है।