Bank FD or POTD Scheme : निवेश के लिए FD या पोस्ट ऑफिस स्कीम, जानिए कहां मिलेगा बेहतर रिटर्न?

Edited By Radhika,Updated: 22 Jul, 2025 12:33 PM

fd or potd scheme for investment know where you will get better returns

आज के दौर में सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न हर कोई चाहता है। ऐसे में FD और पोस्ट ऑफिस की डिपॉजिट स्कीम दो सबसे लोकप्रिय ऑप्शन हैं। ये दोनों ही सुरक्षित मानी जाती हैं क्योंकि इनमें या तो बैंक की गारंटी होती है या सरकार की। साथ ही सबसे बड़ा सवाल...

नेशनल डेस्क: आज के दौर में सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न हर कोई चाहता है। ऐसे में FD और पोस्ट ऑफिस की डिपॉजिट स्कीम दो सबसे लोकप्रिय ऑप्शन हैं। ये दोनों ही सुरक्षित मानी जाती हैं क्योंकि इनमें या तो बैंक की गारंटी होती है या सरकार की। साथ ही सबसे बड़ा सवाल यही है कि इन दोनों में से किसमें निवेश करना आपके लिए ज़्यादा फ़ायदेमंद रहेगा?

PunjabKesari

वर्तमान ब्याज दरों का हाल

सरकार ने जुलाई से सितंबर 2025 की तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब है कि पोस्ट ऑफिस की योजनाओं पर आपको वही ब्याज मिलेगा जो पहले मिल रहा था। दूसरी ओर RBI ने हाल ही में रेपो रेट में कटौती की है, जिसका सीधा असर बैंकों की FD दरों पर पड़ा है। अब बैंक धीरे-धीरे अपनी FD की ब्याज दरें कम कर रहे हैं। अगर आप अब बैंक में FD करवाते हैं तो आपको पहले के मुकाबले कम ब्याज मिलेगा। देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने भी अपनी FD दरों में कमी की है। ऐसे में यह ज़रूरी हो जाता है कि आप निवेश के अन्य ऑप्शन भी जरुर देखें।

ये भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा: बारिश के बावजूद अमरनाथ यात्रा जारी, 3,500 से अधिक तीर्थयात्री हुए रवाना

बैंक FD में क्या है स्थिति?

रेपो रेट में कटौती के बाद से बैंकों की FD दरें लगातार नीचे आ रही हैं। अगर आप अभी किसी बैंक में FD कराने की सोच रहे हैं, तो आपको पहले से कम रिटर्न मिलेगा। इसलिए सिर्फ FD पर ही निर्भर न रहें, बल्कि दूसरे विकल्पों को भी ज़रूर देखें।

PunjabKesari

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम (POTD)

पोस्ट ऑफिस की POTD काफ़ी हद तक बैंक FD जैसी ही है। आप इसमें अपना पैसा 1 साल, 2 साल, 3 साल या 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। वर्तमान में इसकी ब्याज दरें इस प्रकार हैं:

  • 1 से 2 साल की जमा पर: लगभग 6.9%
  •  3 साल की जमा पर: 7.1%
  • 5 साल की जमा पर: 7.5%

सरकार ने इन ब्याज दरों को अप्रैल-जून 2025 की तिमाही से अपरिवर्तित रखा है।

PunjabKesari

बैंक FD और पोस्ट ऑफिस ब्याज दरों की तुलना

जब हम बैंक FD और पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों की तुलना करते हैं, तो तस्वीर कुछ इस तरह दिखती है:

  • कुछ निजी बैंक बेहतर दरें दे रहे हैं: DCB बैंक, RBL बैंक और यस बैंक जैसे कुछ निजी बैंक 3 साल की FD पर 7.5% सालाना तक की अच्छी ब्याज दरें दे रहे हैं।
  •  अन्य निजी बैंक भी प्रतिस्पर्धी हैं: बंधन बैंक और इंडसइंड बैंक लगभग 7.25% दे रहे हैं।
  •  सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक: केनरा बैंक में 7.2%, बैंक ऑफ बड़ौदा में 7.15% ब्याज मिल रहा है।
  • बड़े निजी और सरकारी बैंक: वहीं, HDFC, ICICI, एक्सिस, कोटक बैंक जैसे बड़े निजी बैंक सिर्फ 6.9% दे रहे हैं। सरकारी बैंक जैसे SBI, PNB, यूनियन बैंक 3 साल की FD पर 6.25% से 6.75% सालाना ब्याज दे रहे हैं, जो कि पोस्ट ऑफिस की दरों से काफ़ी कम है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!