त्योहारों में निवेश का सुनहरा मौका, इन शहरों में प्रॉपर्टी खरीदना होगा फायदे का सौदा; मिल रही बेस्ट डील

Edited By Updated: 24 Sep, 2025 04:56 PM

festive season brings golden opportunity for property buyers in smaller cities

त्योहारों का मौसम रियल एस्टेट सेक्टर के लिए शुभ माना जाता है और इस बार बड़े शहरों के साथ-साथ टियर-2 शहरों में भी प्रॉपर्टी की मांग बढ़ी है। दिल्ली-NCR, मुंबई, बेंगलुरु की तुलना में देहरादून, जयपुर, लखनऊ, इंदौर और मुज़फ्फरनगर जैसे शहरों में किफायती...

नेशनल डेस्क : त्योहारों का सीजन हमेशा से रियल एस्टेट सेक्टर के लिए शुभ माना जाता है। इस समय घर खरीदने और प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए लोग ज्यादा उत्साहित रहते हैं। बिल्डर्स भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग तरह के ऑफर्स लेकर आते हैं। इस बार खास बात यह है कि सिर्फ बड़े शहर ही नहीं, बल्कि टियर-2 शहरों में भी रियल एस्टेट मार्केट में अच्छी हलचल देखने को मिल रही है।

क्यों बढ़ रही है टियर-2 शहरों में मांग?

दिल्ली-NCR, मुंबई और बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में अब लोग देहरादून, जयपुर, लखनऊ, इंदौर और मुज़फ्फरनगर जैसे टियर-2 शहरों का रुख कर रहे हैं। यहां खरीदारों को अपने बजट में आधुनिक और बेहतर विकल्प मिल रहे हैं।

देहरादून बना निवेश का हॉटस्पॉट

सिक्का ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हरविंदर सिंह सिक्का के अनुसार, दिल्ली-NCR से नजदीकी, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे और बेहतर रेल कनेक्टिविटी जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की वजह से देहरादून में निवेशकों की रुचि तेजी से बढ़ रही है। पहले देहरादून को केवल टूरिस्ट डेस्टिनेशन माना जाता था, लेकिन अब यह रियल एस्टेट निवेश का बड़ा केंद्र बन चुका है। खासकर युवा प्रोफेशनल्स और रिटायर्ड लोग यहां आधुनिक सुविधाओं वाले घर खरीदना पसंद कर रहे हैं। आने वाले समय में देहरादून उत्तर भारत का रियल एस्टेट हब बन सकता है।

मुज़फ्फरनगर भी बना आकर्षण का केंद्र

न्यूमैक्स रियलकॉन के मैनेजिंग डायरेक्टर और ओमैक्स के सह-संस्थापक सुनील गोयल का कहना है कि त्योहारों के दौरान रियल एस्टेट सेक्टर में हमेशा नई उम्मीदें जागती हैं। आज जिस तरह से टियर-2 शहरों में डिमांड बढ़ रही है, यह साफ संकेत है कि निवेशक अब केवल बड़े महानगरों तक सीमित नहीं हैं। आने वाले समय में मुज़फ्फरनगर न सिर्फ पश्चिमी उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे एनसीआर के रियल एस्टेट नक्शे पर अहम जगह बना सकता है।

निवेशकों का बढ़ता भरोसा

360 रियलटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकित कंसल बताते हैं कि फेस्टिव सीजन में खरीदार सकारात्मक सोच के साथ निवेश करते हैं। उनके रिसर्च के अनुसार आने वाले वर्षों में टियर-2 शहरों का ग्रोथ रेट मेट्रो शहरों से भी ज्यादा रह सकता है।

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!