इन 5 देशों में कदम रखते ही बन जाएंगे करोड़पति... बेहद शक्तिशाली है यहां भारतीय रुपया

Edited By Updated: 15 Nov, 2025 03:54 PM

five countries where indians become millionaires due to strong rupee

भारतीय रुपया कई देशों की तुलना में बेहद मजबूत माना जाता है, क्योंकि वहां की स्थानीय मुद्रा रुपये से काफी कमजोर है। वियतनाम, इंडोनेशिया, लाओस, कंबोडिया और उज्बेकिस्तान जैसे देशों में 1 रुपये के बदले कई गुना ज्यादा मुद्रा मिलती है। इसलिए भारत से थोड़ी...

नेशनल डेस्क : भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भले ही कमजोर दिखता हो, लेकिन दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां रुपया बेहद मजबूत माना जाता है। वजह उन देशों की स्थानीय करेंसी भारत की तुलना में काफी कमजोर है। ऐसे में भारतीय नागरिक चाहे यात्रा करें या वहां बसें, कम राशि में भी उन्हें बड़ी रकम का फायदा मिलता है। आइए जानते हैं ऐसे पांच देशों के बारे में जहां भारतीय रुपया सबसे अधिक प्रभावशाली है।

1. वियतनाम (1 रुपये की कीमत लगभग 295 डोंग)

वियतनाम की मुद्रा डोंग भारतीय रुपये के सामने बहुत कमजोर है। यहां 1 भारतीय रुपया करीब 295 वियतनामी डोंग के बराबर है।मतलब भारत से सिर्फ 1 लाख रुपये ले जाने पर लगभग 3 करोड़ डोंग मिल जाते हैं। यही वजह है कि वियतनाम में भारतीय आसानी से लग्जरी लाइफस्टाइल जी सकते हैं।

यह भी पढ़ें - बिहार में जीत के बाद BJP का सख्त रुख, वरिष्ठ नेता के अलावा इन 2 नेताओं को भी दिखाया बाहर का रास्ता

2. इंडोनेशिया (1 रुपये की कीमत लगभग 190 रुपिया)

इंडोनेशिया की करेंसी इंडोनेशियन रुपिया है और यहां 1 भारतीय रुपया लगभग 190 रुपिया के बराबर मिलता है। रहने, खाने और घूमने-फिरने का खर्च भी काफी कम है, इसलिए भारतीय पर्यटक और व्यापारी दोनों ही यहां रुपये को काफी मजबूत महसूस करते हैं।

3. लाओस (1 रुपये की कीमत लगभग 235 किप)

लाओस की करेंसी किप है और वहां 1 रुपया लगभग 235 किप के बराबर है। कम जनसंख्या और सस्ती अर्थव्यवस्था के कारण यहां भारतीय रुपया बेहद मूल्यवान माना जाता है। थोड़े से खर्च में भी रकम बहुत बड़ी लगती है।

4. कंबोडिया (1 रुपये की कीमत लगभग 50 रियेल)

कंबोडिया की मुद्रा रियेल है और यहां 1 भारतीय रुपया करीब 50 रियेल मिलता है। यहां होटल, खाना और पर्यटन से जुड़ी लगभग हर सुविधा भारतीय रुपये में बेहद सस्ती पड़ती है, इसलिए यह भारतीय यात्रियों के लिए किफायती गंतव्य है।

यह भी पढ़ें - देशभर में लागू हुआ e-Passport  सिस्टम... जानिए अब पुराने पासपोर्ट का क्या होगा?

5. उज्बेकिस्तान (1 रुपये की कीमत लगभग 150 सुम)

उज्बेकिस्तान की मुद्रा सुम है और यहां 1 रुपया लगभग 150 उज्बेक सुम के बराबर है। भारतीय रुपये की कीमत इतनी अधिक है कि यहां भारतीय पर्यटकों को कम पैसे में भी महंगी और आरामदायक जीवनशैली मिल जाती है।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!