रफ्तार 155 KM/H... उड़ान से पहले पायलट ने दबा दिया ब्रेक! Air India फ्लाइट में मचा हड़कंप

Edited By Updated: 22 Jul, 2025 08:41 AM

flight runway break air india flight ai2403 air india flight delhi kolkata

टेक-ऑफ के ठीक पहले रनवे पर दौड़ती फ्लाइट... रफ्तार 155 किलोमीटर प्रति घंटे... और तभी अचानक, पूरा विमान जोर से कांप उठा! पायलट ने पूरे दम के साथ इमरजेंसी ब्रेक लगाया और यात्रियों की सीटों से चीख निकल गई। दिल्ली से कोलकाता जा रही एयर इंडिया की उड़ान...

नई दिल्ली: टेक-ऑफ के ठीक पहले रनवे पर दौड़ती फ्लाइट... रफ्तार 155 किलोमीटर प्रति घंटे... और तभी अचानक, पूरा विमान जोर से कांप उठा! पायलट ने पूरे दम के साथ इमरजेंसी ब्रेक लगाया और यात्रियों की सीटों से चीख निकल गई। दिल्ली से कोलकाता जा रही एयर इंडिया की उड़ान AI2403 उस वक्त हादसे के बेहद करीब पहुंच चुकी थी- लेकिन पायलट की सतर्कता ने एक बड़ी त्रासदी टाल दी। सोमवार का दिन भी एयर इंडिया के लिए कोई अलग नहीं था- एक नहीं, बल्कि दो फ्लाइट्स को संभावित दुर्घटनाओं से ऐन वक्त पर बचाया गया।

मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला विमान
कोच्चि से मुंबई पहुंच रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2744 ने जैसे ही मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग की, भारी बारिश के कारण विमान रनवे से फिसल गया। यह घटना सुबह करीब 9:27 बजे की है। अच्छी बात यह रही कि पायलट की सतर्कता और क्रू की तत्परता से विमान को सुरक्षित तौर पर टर्मिनल गेट तक ले जाया गया, और सभी यात्री और स्टाफ सदस्य बिना किसी नुकसान के बाहर निकल पाए।

 दिल्ली से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट टेक-ऑफ से पहले रुकी
इसी दिन शाम को दिल्ली से कोलकाता रवाना होने वाली फ्लाइट AI2403 भी हादसे से बाल-बाल बच गई। उड़ान भरने ही वाली थी कि टेक्निकल गड़बड़ी के चलते पायलट को रनवे पर अचानक ब्रेक लगाने पड़े। घटना के बाद विमान को टैक्सी-बे में वापस ले जाया गया और यात्रियों को उतारा गया। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि क्रू मेंबर्स ने SOP (Standard Operating Procedures) का पालन करते हुए टेक-ऑफ को तुरंत रोकने का निर्णय लिया।

 फ्लाइट शेड्यूल में फेरबदल
160 यात्रियों से भरे इस विमान को शाम 7:30 बजे रवाना होना था, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते इसे करीब 9:30 बजे के आसपास दुबारा रवाना किया गया। एयर इंडिया ने कहा है कि सुरक्षा से कभी समझौता नहीं किया जाएगा और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए वे क्षमा प्रकट करते हैं।

एयर इंडिया का बयान-
विमानन कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “हमारे लिए सबसे अहम चीज यात्रियों की सुरक्षा और उनका कल्याण है। तकनीकी समस्याएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं, लेकिन हमारी टीम हर बार पूरी सतर्कता और प्रक्रिया का पालन करती है।”

लगातार आ रहे हैं खतरे के संकेत?
इन दोनों घटनाओं से पहले भी एयर इंडिया को लेकर कई तकनीकी गड़बड़ियों और उड़ान स्थगन की खबरें सामने आ चुकी हैं। इससे पहले अहमदाबाद में एक फ्लाइट से जुड़ी दुर्घटना ने यात्रियों में डर का माहौल बना दिया था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!