यूरोप में फिर कोरोना का कहरः जर्मनी में 24 घंटे में मिले 50 हजार नए केस, भारत में तीसरी लहर का डर ?

Edited By Updated: 11 Nov, 2021 03:07 PM

germany sees record 50 000 new covid cases in 24 hours  latest updates

कोरोना वायरस एक बार फिर यूरोप में कहर बरपा रहा है। यूरोपीय देशों में कोविड से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।...

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना वायरस एक बार फिर यूरोप में कहर बरपा रहा है।  यूरोपीय देशों में कोविड से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट मुताबिक जर्मनी में पिछले 24 घंटे में 50 हजार नए कोविड केस सामने आए हैं। जर्मनी में संक्रमण ने पिछले पांच महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।  ऐसे में एक बार फिर से यह सवाल पूछा जाने लगा है कि क्या इस सर्दी में फिर कोविड का खतरा बढ़ जाएगा?  भारत जैसे बड़ी आबादी वाला देश भी इस तरह के डेटा को देखकर चिंतित है।

 

भारत अब तक सिर्फ अपनी 20 फीसद आबादी को पूरी तरह से वैक्सीनेट कर सका है एसे में भारत में तीसरी लहर का डर सता रहा है। यूरोपीय देशों में कोरोना महामारी पिछली बार की तरह अबकी सर्दी में भी में तेजी से पांव पसार रही है। यह स्थिति तब है जब पिछली ठंड के विपरीत इस बार कोरोना रोधी टीकों का कवच उपलब्ध है। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के मुताबिक यूरोप और रूस जैसे क्षेत्र में नए मामले बढ़ रहे हैं। लगातार तीसरे हफ्ते में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

 

जर्मनी के रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि टीका नहीं लगवाने वालों और टीके की केवल एक खुराक लेने वालों को संक्रमण से सर्वाधिक खतरा है। जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री ने देश में कोविड-19 के खिलाफ लोगों को अधिक प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करने वाली बूस्टर खुराक वाले टीकाकरण अभियान को तेज करने की वकालत की है। इसके साथ ही उन्होंने देश में जांच की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया है। ब्रिटेन में भी लगातार 30 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं। ब्रिटेन में पिछले एक हफ्ते में 1200 से अधिक और जर्मनी में 950 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बेल्जियम के स्वास्थ्य मंत्री फ्रैंक वांडरब्रुक ने भी माना है कि उनका देश कोरोना की चौथी लहर का सामना कर रहा है।

 

 

जर्मनी और ब्रिटेन के साथ ही नीदरलैंड, पोलैंड और रूस जैसे देशों में कोरोना एक बार पांव पसार रहा है। ये वो देश हैं जो अपनी करीब दो तिहाई आबादी को पूरी तरह से वैक्सीनेट कर चुके हैं। कोविड के बढ़ते मामले को लेकर ब्रिटेन के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ। ड्रोबाक ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिहाज से टीका कोई रामबाण हथियार नहीं है। हालांकि उन्होंने माना कि टीका निश्चित तौर पर गेम चेंजर साबित हो रहा है। डेल्टा के बाद कोरोना के कई नए वेरिएंट को लेकर उन्होंने कहा है कि ब्रिटेन की रणनीति सबकुछ टीकाकरण भरोसे छोड़ देने की है, लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!