Edited By Sahil Kumar,Updated: 23 Nov, 2025 07:05 PM

अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर, जैसे शादी, बच्चों की पढ़ाई या मेडिकल इमरजेंसी, बैंक लोन लेना मुश्किल हो सकता है यदि आपका सिबिल स्कोर कम है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस स्थिति में एनबीएफसी लोन, गोल्ड लोन, एफडी लोन या जॉइंट लोन जैसे विकल्प मददगार साबित हो...
नेशनल डेस्कः शादी, मकान, बच्चों की उच्च शिक्षा या गंभीर बीमारी जैसी परिस्थितियों में अक्सर लोगों को अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे समय में अगर आपने इमरजेंसी फंड बना रखा है, तो आर्थिक जरूरतें आसानी से पूरी हो जाती हैं। लेकिन अगर आपके पास ऐसा फंड नहीं है, तो अधिकांश लोग बैंक लोन लेने का विकल्प चुनते हैं।
हालांकि, बैंक लोन देने से पहले आपके सिबिल स्कोर और अन्य वित्तीय पहलुओं की जांच करते हैं। अगर आपका सिबिल स्कोर कम है, तो बैंक लोन देने से इंकार कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में भी कुछ विकल्प मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप लो सिबिल स्कोर के बावजूद लोन ले सकते हैं।
नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) लोन
यदि बैंक लोन देने से मना कर दे, तो आप एनबीएफसी से लोन लेने का विकल्प चुन सकते हैं। एनबीएफसी कम सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को भी लोन प्रदान करती हैं। हालांकि, इनकी ब्याज दरें बैंक की तुलना में अधिक हो सकती हैं। इसलिए लोन लेने से पहले ब्याज दर और शर्तें अवश्य जान लें।
गोल्ड लोन
यदि आपके पास गोल्ड या गोल्ड ज्वेलरी है, तो आप गोल्ड लोन भी ले सकते हैं। गोल्ड लोन की ब्याज दरें कम होती हैं और इसके लिए सिबिल स्कोर की आवश्यकता नहीं होती।
एफडी लोन
अगर आपने बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करवा रखा है, तो आप FD लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रकार के लोन के लिए भी सिबिल स्कोर मायने नहीं रखता। आमतौर पर आपकी FD राशि का लगभग 90 प्रतिशत तक लोन आसानी से मिल सकता है।
जॉइंट लोन
आप अपने परिचित या परिवार के किसी व्यक्ति जिनका सिबिल स्कोर अच्छा है, उनके साथ जॉइंट लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे, इसके लिए सामने वाले व्यक्ति की सहमति आवश्यक है।