Edited By Harman Kaur,Updated: 25 Aug, 2025 03:25 PM

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से आत्महत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 18 साल की युवती को उसके परिवार वालों ने उसे उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। जिसके बाद शर्मिंदा युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। अब यह घटना...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से आत्महत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 18 साल की युवती को उसके परिवार वालों ने उसे उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा लिया। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने घर जाकर युवती को बेरहमी से पीटा। इसी बाद से आहत युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। अब यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।
ये भी पढ़ें...
- इस बीमा कंपनी के ग्राहकों को बड़ा झटका, 1 सितंबर से नहीं मिलेगा कैशलेस इलाज; जानिए क्या है पूरा मामला
जानिए क्या है पूरा मामला?
यह घटना अमरोहा के देहात थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक, युवती का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। गुरुवार को ग्रामीणों ने दोनों को अचानक रंगे हाथ पकड़ लिया। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और युवती का परिवार काफी शर्मिंदगी महसूस करने लगा। इसी के चलते परिजनों ने बेटी की बेरहमी से पिटाई की। इस घटना से मानसिक रूप से आहत होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली, वह मौके पर पहुंची और युवती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत की वजह जहरीला पदार्थ खाना ही बताई गई है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए, सीओ अवधभान भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने दुष्कर्म के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है। इसके लिए युवती की स्लाइड सुरक्षित रखी गई है। परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस इस मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों ने गमगीन माहौल में युवती का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना ने एक बार फिर प्रेम संबंधों और सामाजिक दबाव जैसे मुद्दों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें...
- Heavy Rain Alert: आज इन 30 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बीते तीन दिनों से राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। विशेषकर दक्षिणी और तराई क्षेत्रों में मध्यम से तेज वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज सोमवार, 25 अगस्त को पूर्वांचल और तराई क्षेत्र के करीब 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट घोषित किया है।