Edited By Ramanjot,Updated: 23 Jan, 2026 05:34 PM

ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र में युवती निशा की नृशंस हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या के आरोप में प्रेमी समीर कुशवाह को गिरफ्तार किया गया है। सगाई तय होने के बाद बातचीत बंद होने से नाराज आरोपी ने युवती के घर पहुंचकर पहले हंसिए से गले पर...
नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवती की नृशंस हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। गिरवाई थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात में सामने आया है कि युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी, जो उसकी सगाई तय होने से नाराज था। हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती के घर में ही की हत्या
दरअसल, यह घटना मंगलवार की है, जब गिरवाई इलाके में रहने वाली निशा नामक युवती की उसके ही घर में हत्या कर दी गई। युवती का शव खून से सना हुआ घर के अंदर मिला था। जांच में सामने आया कि आरोपी ने पहले हंसिए से उसके गले पर हमला किया और बाद में पत्थर से चेहरे पर वार कर उसकी हत्या कर दी। शुरुआत में मामला अंधे कत्ल का प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए और मृतका के परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने निशा के प्रेमी समीर कुशवाह पर संदेह जताया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की।
ढाई साल से था प्रेम संबंध
पूछताछ के दौरान समीर कुशवाह ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी और मृतका के बीच बीते ढाई साल से प्रेम संबंध थे। इस दौरान निशा की एक सगाई पहले भी तय हुई थी, जो टूट गई थी। हाल ही में 14 जनवरी को फिर से उसकी सगाई मुरैना निवासी युवक से तय हुई थी।
निशा ने समीर से बना ली थी दूरी
सगाई के बाद निशा ने समीर से दूरी बना ली थी और उससे बातचीत भी बंद कर दी थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी मंगलवार को निशा के घर पहुंचा और उससे बात करने की कोशिश की। निशा द्वारा घर से जाने के लिए कहे जाने पर आरोपी ने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।