10 Gram Gold price Crash: गोल्ड में गिरावट का झटका! सोना हुआ 10,246 रुपये सस्ता, चांदी भी 25,000 से ज़्यादा लुढ़की

Edited By Updated: 31 Oct, 2025 09:31 AM

gold price 10 gram gold price 24 carat gold price  silver prices ibja

त्योहारी सीजन खत्म होते ही सोने-चांदी की रौनक पर ब्रेक लग गया है। नवंबर के आखिरी गुरुवार को कीमती धातुओं के भाव में जोरदार गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, महज 24 घंटे में सोना करीब 1,375...

नेशनल डेस्क:  त्योहारी सीजन खत्म होते ही सोने-चांदी की रौनक पर ब्रेक लग गया है। नवंबर के आखिरी गुरुवार को कीमती धातुओं के भाव में जोरदार गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, महज 24 घंटे में सोना करीब 1,375 रुपये टूटा है, जबकि चांदी 1,000 रुपये से ज़्यादा लुढ़क गई है।

सोने में आई बड़ी गिरावट
30 नवंबर को 24 कैरेट सोना 10 ग्राम के लिए ₹1,19,253 पर आ गया, जबकि एक दिन पहले इसका भाव ₹1,20,628 था। यानी एक झटके में निवेशकों को 1,375 रुपये की राहत मिल गई। वहीं, अगर अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से तुलना करें तो कीमतों में लगभग ₹10,000 तक की गिरावट हो चुकी है।

चांदी भी गिरी, खरीदारों के लिए मौका
सोने की तरह चांदी की चमक भी थोड़ी मंद पड़ी है। एक किलोग्राम चांदी का भाव घटकर ₹1,45,600 रह गया है, जो एक दिन पहले ₹1,46,633 था। यह उन लोगों के लिए राहत की खबर है जो हालिया बढ़ी कीमतों की वजह से खरीदारी नहीं कर पा रहे थे। गौरतलब है कि अक्टूबर के मध्य में चांदी ने ₹1,71,275 प्रति किलोग्राम का रिकॉर्ड स्तर छुआ था, यानी कुछ ही दिनों में यह करीब ₹25,000 तक सस्ती हो चुकी है।

क्यों टूटे सोने-चांदी के भाव?
त्योहारी मांग खत्म होते ही बाजार में खरीदारी की रफ्तार थम गई है। धनतेरस और दिवाली जैसे मौकों पर भारी डिमांड के बाद अब मुनाफावसूली का दौर शुरू हो गया है। तकनीकी संकेतक (Technical Indicators) जैसे RSI यह दिखा रहे हैं कि सोना ओवरबॉट ज़ोन में पहुंच चुका था, इसलिए ट्रेडर्स अब सेलिंग मोड में हैं। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव में कमी आई है, जिससे सोने की “सेफ हेवन” डिमांड घट गई है।

सालभर का रुझान
हालांकि हालिया गिरावट के बावजूद, 2024 में अब तक सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज हुआ है। साल की शुरुआत में जहां 24 कैरेट सोना ₹76,162 प्रति 10 ग्राम था, वहीं अब यह ₹1,19,253 पर पहुंच चुका है - यानी करीब ₹43,000 की बढ़ोतरी। चांदी भी पीछे नहीं रही। 31 दिसंबर 2024 को ₹86,017 प्रति किलोग्राम रहने वाली चांदी अब ₹1,45,600 तक पहुंच गई है, यानी लगभग ₹59,000 का उछाल।

सोना खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातें
-हमेशा BIS हॉलमार्क वाला ही सोना खरीदें — यह उसकी शुद्धता की गारंटी है।
-हॉलमार्क पर अंकित 6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड ज़रूर जांचें।
-खरीदने से पहले IBJA जैसी विश्वसनीय संस्थाओं की वेबसाइट पर ताज़ा दरें देखकर ही डील करें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!