खुशखबरी! रील्स देखना होगा और भी आसान, इंस्टाग्राम पर बिना हाथ लगाए स्वाइप होंगी रील्स

Edited By Updated: 21 Jul, 2025 01:33 PM

good news reels will be swiped without touching them on instagram

इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए एक नया और बेहद काम का फीचर ला रहा है। यह नया 'ऑटो स्क्रॉल' अभी टेस्टिंग फेज में है। फिलहाल कुछ चुनिंदा यूजर्स को ये फीचर उपलब्ध करवाया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।

नेशनल डेस्क: इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए एक नया और बेहद काम का फीचर ला रहा है। यह नया 'ऑटो स्क्रॉल' अभी टेस्टिंग फेज में है। फिलहाल कुछ चुनिंदा यूजर्स को ये फीचर उपलब्ध करवाया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

क्या है 'ऑटो स्क्रॉल' और कैसे करेगा काम?

'ऑटो स्क्रॉल' जैसा कि नाम से ही साफ है। आपको इंस्टाग्राम पर रील्स देखते समय बार-बार स्क्रीन को खुद से ऊपर स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फीचर खुद-ब-खुद रील्स को बदलता रहेगा।

ये भी पढ़ें- पृथ्वी से 5 गुना बड़ा 'हीरे का ग्रह' मिला! वैज्ञानिकों ने खोजा रहस्यमयी ग्रह

कैसे काम करेगा ये फीचर:

  • इनेबल करना होगा: आपको यह फीचर अपनी इंस्टाग्राम सेटिंग्स में जाकर इनेबल करना होगा।
  • बार-बार स्वाइप से छुटकारा: एक बार चालू होने के बाद, रील्स अपने आप एक के बाद एक चलती रहेंगी, आपको स्क्रीन को छूने या स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • रील्स खत्म होने पर बदलेंगे: खास बात यह है कि एक रील पूरी तरह खत्म होने के बाद ही अगली रील स्क्रीन पर आएगी।

ये भी पढ़ें- Parliament Monsoon Session: खरगे बोले- पहलगाम हमले के आतंकी अभी तक नहीं पकड़े गए

यूजर्स और मेटा को क्या होगा फायदा?

यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगा जो घंटों रील्स देखते हैं और बार-बार स्वाइप करने से थक जाते हैं। इससे यूजर्स को 'हैंड्स-फ्री' ब्राउजिंग एक्सपीरियंस मिलेगा, यानी वे बिना फोन पकड़े या स्क्रीन को छुए रील्स का मजा ले पाएंगे।

मेटा (Instagram की पैरेंट कंपनी) को उम्मीद है कि 'ऑटो स्क्रॉल' फीचर से इंस्टाग्राम पर यूजर्स की एंगेजमेंट (जुड़ाव) बढ़ेगी। इंस्टाग्राम रील्स एक बेहद पॉपुलर फीचर है, तो यह नया ऑटो स्क्रॉल ऑप्शन यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर ज्यादा समय बिताने के लिए प्रेरित कर सकता है। सोशल मीडिया की दुनिया में यह फीचर एक 'गेम चेंजर' साबित हो सकता है, जिससे यूजर्स का अनुभव और भी सहज और मजेदार बनेगा।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!