दुनिया के टॉप 100 सबसे बड़े बैंकों में SBI और HDFC बैंक शामिल, देश में रह जाएंगे केवल 4-5 मजबूत बैंक!

Edited By Updated: 12 Sep, 2025 11:05 AM

government of india public sector banks psbs banking  bank merged

भारत सरकार और पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSBs) के बीच 12-13 सितंबर को होने वाला 'मंथन' सिर्फ एक नियमित बैठक नहीं, बल्कि देश की बैंकिंग व्यवस्था को अगले दशक के लिए आकार देने वाला ब्लूप्रिंट बन सकता है। सूत्रों के मुताबिक, इस सम्मेलन में सरकारी बैंकों के...

नई दिल्ली: दुनिया के 100 सबसे बड़े बैंकों की सूची में भारत से फिलहाल केवल दो ही नाम – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और HDFC बैंक – शामिल हो पाए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार एक बार फिर से सरकारी बैंकों के विलय (Consolidation) की तैयारी में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में देश में केवल 4 से 5 बड़े और ग्लोबल स्तर पर प्रतिस्पर्धी बैंक ही मौजूद हों, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत की मजबूत वित्तीय मौजूदगी दर्ज करा सकें। 

भारत सरकार और पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSBs) के बीच 12-13 सितंबर को होने वाला 'मंथन' सिर्फ एक नियमित बैठक नहीं, बल्कि देश की बैंकिंग व्यवस्था को अगले दशक के लिए आकार देने वाला ब्लूप्रिंट बन सकता है। सूत्रों के मुताबिक, इस सम्मेलन में सरकारी बैंकों के संरचना, आकार, गवर्नेंस मॉडल, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, वैश्विक प्रतिस्पर्धा में हिस्सेदारी और मर्जर जैसे महत्वपूर्ण मसलों पर विस्तार से चर्चा होगी।

 PSBs के भविष्य की दिशा तय करेगा यह मंथन
दो साल बाद आयोजित हो रहा यह सम्मेलन कई मायनों में खास है। इसमें देश के शीर्ष बैंकिंग अधिकारी, नीति निर्माता, RBI के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जे. और कंसल्टिंग फर्म McKinsey के विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। यानी, यह एक नीतिगत बदलावों की ठोस तैयारी का मंच बन चुका है, न कि सिर्फ औपचारिक चर्चाओं का।

बड़े बैंकों की ओर सरकार का झुकाव – क्या फिर होगा मर्जर?
हालांकि मंथन के आधिकारिक एजेंडे में 'मर्जर' का स्पष्ट उल्लेख नहीं है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि PSBs के अगले दौर के विलय को लेकर चर्चा संभव है।

-2020 में हुए अंतिम मर्जर के बाद भारत में सरकारी बैंकों की संख्या 27 से घटकर 12 रह गई थी।

-अब सरकार का मानना है कि भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिए 4-5 ग्लोबल स्केल पर मजबूत बैंकों की आवश्यकता है।

-सरकार की यह सोच ‘विकसित भारत विजन 2047’ के लक्ष्य से भी जुड़ी हुई है।

-एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, यह मंथन भविष्य की संरचना के लिए रोडमैप तय करेगा। मर्जर, एसेट क्वालिटी, ग्राहक अनुभव—सभी बिंदुओं पर गहन समीक्षा होगी।

 भारत में इस समय केवल दो बैंक — स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और HDFC बैंक — ही ऐसे हैं जो दुनिया के टॉप 100 सबसे बड़े बैंकों (एसेट्स के आधार पर) की सूची में शामिल हो पाए हैं। इस अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत की कम मौजूदगी को देखते हुए केंद्र सरकार एक बार फिर से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय (Consolidation) की योजना पर गंभीरता से विचार कर रही है।

एजेंडा क्या है?  

क्षेत्र

मंथन में चर्चा का फोकस

 रोडमैप

PSBs का दीर्घकालिक विकास लक्ष्य और वैश्विक बैंकिंग में योगदान

 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

AI और ऑटोमेशन के ज़रिए बैंकिंग सेवाओं को आधुनिक बनाना

 गवर्नेंस

बोर्ड की जवाबदेही, पारदर्शिता और निगरानी तंत्र को सुदृढ़ करना

 एसेट क्वालिटी

NPA कंट्रोल और जोखिम प्रबंधन को अपग्रेड करना

 कस्टमर सैटिस्फैक्शन

MSME और रिटेल ग्राहकों के लिए आसान और तेज सेवाएं उपलब्ध कराना

 पूंजी

FDI लिमिट में संभावित बढ़ोतरी और पूंजी निवेश के नए विकल्पों पर चर्चा

 क्या PSBs में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ेगी?

-भारत का बैंकिंग सेक्टर आने वाले वर्षों में बड़ी पूंजी की मांग करने वाला है।

-FDI (विदेशी प्रत्यक्ष निवेश) की सीमा बढ़ाने का एक प्रस्ताव भी चर्चा में आ सकता है, जिससे विदेशी निवेशक सरकारी बैंकों में सीधे पूंजी लगा सकें।

-इसका असर यह होगा कि बैंकों की कैपिटल पोजिशन मजबूत होगी और वित्तीय स्थायित्व में बढ़ोतरी होगी।

 बाजार और निवेशकों के लिए क्या मायने हैं?

अगर PSBs के मर्जर और पुनर्गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाता है, तो इसका असर सीधे बाजार और निवेशकों पर दिखेगा:

-लॉन्ग टर्म में शेयर वैल्यू में मजबूती संभव है, खासकर जिन बैंकों को बड़े बैंक में बदला जाएगा।

-शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, क्योंकि निवेशक पॉलिसी की स्पष्टता का इंतजार करेंगे।

-बजट 2026 में इस दिशा में बड़े ऐलान संभव हैं।

 बड़ी तस्वीर: क्या बदल सकता है?

बदलाव

प्रभाव

PSBs मर्जर

आकार में बड़े बैंक, अधिक प्रतिस्पर्धा के लायक

FDI लिमिट में बदलाव

विदेशी निवेश का प्रवाह, पूंजी में मजबूती

AI और टेक्नोलॉजी फोकस

डिजिटल बैंकिंग का विस्तार, ग्राहक संतोष में वृद्धि

NPA कंट्रोल

बैंक की बैलेंस शीट में सुधार, क्रेडिट जोखिम में कमी

‘विकसित भारत’ की बैंकिंग रीढ़
इस मंथन को सरकार केवल एक बैठक नहीं, बल्कि ‘विकसित भारत’ के विजन का क्रियान्वयन बिंदु मान रही है। ऐसे समय में जब भारत G20 में अपनी भूमिका को और मजबूत कर रहा है, घरेलू बैंकों को भी वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना जरूरी हो गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!