मदर टेरेसा फिजियोथेरेपी कॉलेज का प्रबंधन लेगी सरकार

Edited By Updated: 03 Oct, 2023 06:46 PM

government will take over the management of college

मदर टेरेसा फिजियोथेरेपी कॉलेज का प्रबंधन लेगी सरकार


चंडीगढ़, 3 अक्टूबर - (अर्चना सेठी) हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि मदर टेरेसा फिजियोथेरेपी कालेज साकेत पंचकूला को उत्तर भारत का बेहतरीन रिहैबिलिटेशन सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकें।मुख्य सचिव आज यहां मदर टेरेसा साकेत फिजियोथेरेपी कालेज के नवीनीकरण और पुर्ननिर्माण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
 
मुख्य सचिव ने कहा कि इस कॉलेज को हरियाणा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अधीन चलाया जायेगा।  उन्होंने कहा कि कॉलेज में बेहतर ऑपरेशन , प्रशासनिक एवं शैक्षणिक सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। पैरामेडिकल, टीचिंग  और नॉन टीचिंग स्टाफ आदि की भर्ती एच के आर एन  के माध्यम से की जाएंगी।


 बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं महानिदेशक सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग डॉ. अमित अग्रवाल, एचकेआरएन के सीईओ के मकरंद पांडुरंग, निदेशक साकेत दमन प्रीत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।  

मुख्य सचिव ने कहा कि साकेत कालेज के लिए नवीनीकरण के लिए लगभग एक करोड़ 85 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च की जा रही है। इनमें 66.23 लाख रुपए की राशि विशेष मरम्मत तथा 1.19 लाख रुपए की राशि इलेक्ट्रिकल व अन्य कार्य पर खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि कालेज में बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी और मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। विद्यार्थियों के लिए बेहतर स्किलिंग की व्यवस्था करने हेतु 30 लाख रुपए की लागत से उपकरण खरीद कर नई फिजियोथेरेपी लेब में स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिजियोथेरेपी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को भगत फूल सिंह खानपुर मेडिकल कॉलेज में शरीर रचना और शरीर विज्ञान का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!