Edited By Rohini Oberoi,Updated: 06 Jan, 2026 01:29 PM

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से वैवाहिक विवाद का एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है जो किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं है। एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने शादी से पहले अपना गंजापन छिपाया और विग (हेयर पैच) लगाकर उससे झूठ बोला। मामला केवल...
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से वैवाहिक विवाद का एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है जो किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं है। एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने शादी से पहले अपना गंजापन छिपाया और विग (हेयर पैच) लगाकर उससे झूठ बोला। मामला केवल बालों तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि इसमें दहेज उत्पीड़न और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने जैसे गंभीर आरोप भी शामिल हैं।
कैसे खुला झूठ का पिटारा?
पीड़ित महिला की शादी 16 जनवरी 2025 को दिल्ली निवासी संयम जैन के साथ हुई थी। महिला के अनुसार शादी तय होते समय उसे बताया गया था कि लड़के के बाल घने और सुंदर हैं लेकिन शादी के बाद उसे पता चला कि पति पूरी तरह गंजा है और वह हेयर पैच (विग) का इस्तेमाल करता है। महिला का दावा है कि पति ने अपनी पढ़ाई (Education Qualification) और मासिक आय (Income) के बारे में भी गलत जानकारी दी थी।
ब्लैकमेलिंग और मारपीट के संगीन आरोप
महिला का आरोप है कि जब उसने इन झूठों का विरोध किया तो विवाद काफी बढ़ गया। आरोप के मुताबिक पति ने चुपके से महिला की कुछ निजी तस्वीरें और वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिए। अब वह इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर महिला से पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहा है। पीड़ित का कहना है कि विरोध करने पर पति, सास-ससुर और परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर उसे पीटा। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसके 15 लाख रुपये के जेवर छीन लिए और उसे घर से बाहर निकाल दिया।
यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स ध्यान दें! अकाउंट सुरक्षित रखना है तो तुरंत ऑन कर लें ये जरूरी फीचर, हैकर्स भी टेक देंगे घुटने
पुलिस ने दर्ज की FIR
मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक्शन लिया है। महिला की शिकायत के आधार पर पति समेत परिवार के 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। पुलिस ने धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़न, मारपीट और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।