GST 2.0 से भरेगी आम आदमी की जेब, अब हर साल बचेंगे 42380 रुपए, जानिए कैसे

Edited By Updated: 05 Sep, 2025 12:14 AM

gst 2 0 will fill the pockets of common man now 42380 rupees will be saved ever

दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने आम आदमी को बड़ा तोहफा दिया है। जीएसटी काउंसिल ने टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव करते हुए चार स्लैब (5, 12, 18, और 28%) को घटाकर दो मुख्य स्लैब (5 और 18%) कर दिया है। इसके अलावा हानिकारक और लग्जरी सामानों पर 40% का स्पेशल...

नेशनल डेस्क: दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने आम आदमी को बड़ा तोहफा दिया है। जीएसटी काउंसिल ने टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव करते हुए चार स्लैब (5, 12, 18, और 28%) को घटाकर दो मुख्य स्लैब (5 और 18%) कर दिया है। इसके अलावा हानिकारक और लग्जरी सामानों पर 40% का स्पेशल टैक्स लगाया गया है। इस बदलाव से आम आदमी को काफी बचत होगी, जिसका पूरा हिसाब यहाँ दिया गया है।

कैसे होगी सालाना ₹42,380 की बचत?

राजेश दिल्ली में काम करते हैं और उनकी मासिक आय ₹80,000 है। जीएसटी के नए नियमों से उनके परिवार को हर महीने और साल में कितनी बचत होगी, इसका पूरा ब्यौरा नीचे दिया गया है:

ग्रोसरी (किराने का सामान): पहले 12% जीएसटी लगता था, अब सिर्फ 5% लगेगा। ₹20,000 की मासिक खरीद पर उन्हें ₹1,400 की बचत होगी, यानी साल में ₹16,800।

  • रेस्तरां में खाना: अब 18% की जगह 5% जीएसटी लगेगा। महीने में ₹5,000 खर्च करने पर ₹650 की बचत होगी, यानी साल में ₹7,800।
  • फिल्म टिकट और पॉपकॉर्न: ₹100 तक के सिनेमा टिकट पर अब 12% की जगह 5% जीएसटी लगेगा। पॉपकॉर्न पर भी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। महीने में ₹2,000 खर्च करने पर ₹140 की बचत होगी, यानी साल में ₹1,680।
  • फ्लाइट यात्रा: इकोनॉमी क्लास के टिकट पर 12% की जगह 5% और बिजनेस क्लास पर 18% की जगह 12% जीएसटी लगेगा। साल में ₹50,000 की हवाई यात्रा पर ₹3,500 की बचत होगी।
  • कपड़े और जूते: कपड़ों पर 12% से घटाकर 5% जीएसटी कर दिया गया है। अगर राजेश हर दो महीने में ₹20,000 के कपड़े खरीदते हैं, तो उन्हें ₹1,400 की बचत होगी, यानी साल में ₹8,400। ₹2,500 तक के जूते-चप्पलों पर भी अब 5% जीएसटी लगेगा।
  • दवाइयां: 33 जीवनरक्षक दवाओं पर जीएसटी 12% से घटाकर 0% कर दिया गया है, और कैंसर की दवाओं पर भी टैक्स जीरो कर दिया गया है। महीने में ₹5,000 दवाइयों पर खर्च करने पर ₹350 की बचत होगी, यानी साल में ₹4,200।

इन सभी खर्चों को मिलाकर, एक आम परिवार साल में सीधे तौर पर ₹42,380 तक की बचत कर सकता है। इस बदलाव से न सिर्फ आम आदमी को राहत मिलेगी, बल्कि रेस्तरां और सिनेमा जैसी इंडस्ट्रीज़ को भी फायदा होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!