120 ग्राम सोना और 18 लाख कैश दिया...' तलाक के बाद युवक ने मनाया अनोखा जश्न

Edited By Updated: 07 Oct, 2025 10:41 AM

happy divorce young man mother bathes milk 120 grams gold rs 18 lakh cash

आमतौर पर शादी की खुशियों को जश्न के तौर पर देखा जाता है, लेकिन क्या आपने कभी किसी को तलाक का जश्न मनाते देखा है? सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपनी तलाक के बाद की आज़ादी का जश्न बड़े ही अलग अंदाज में मना रहा है।...

नेशनल डेस्क: आमतौर पर शादी की खुशियों को जश्न के तौर पर देखा जाता है, लेकिन क्या आपने कभी किसी को तलाक का जश्न मनाते देखा है? सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपनी तलाक के बाद की आज़ादी का जश्न बड़े ही अलग अंदाज में मना रहा है। वीडियो में युवक की मां उसे दूध से नहलाती है, जो पारंपरिक रूप से शुद्धिकरण का प्रतीक माना जाता है, और इसके बाद वह ‘happy divorce' लिखा केक काटता है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है और लोगों की प्रतिक्रिया मिली-जुली है। कुछ ने इस जश्न को समझदारी और आत्म-सम्मान का प्रतीक माना, तो कई लोग इसे अनुचित भी बता रहे हैं। युवक ने केक पर यह भी बताया कि उसने अपनी पूर्व पत्नी को 120 ग्राम सोना और 18 लाख रुपये कैश दिया है, और अब वह सिंगल होने की खुशी मना रहा है।

वीडियो की शुरुआत उस पल से होती है, जब युवक की मां उसे दूध से नहलाती है, जो शादी के अंत और नए सिंगल जीवन की शुरुआत का प्रतीक है। इसके बाद युवक ने चॉकलेट केक पर लिखा ‘हैप्पी तलाक’ का केक काटकर अपने परिवार के साथ खुशियां मनाई। उसने कैप्शन में लिखा, "खुद को खुश रखें, अपनी जिंदगी का जश्न मनाएं। 120 ग्राम सोना और 18 लाख रुपये कैश लेकर सिंगल हूं, खुश हूं, आजाद हूं। मेरी जिंदगी, मेरे नियम।"

लोगों की आलोचना और समर्थन के बीच युवक ने फिर से वीडियो पोस्ट कर अपने साथ खड़े लोगों का धन्यवाद किया। इस वीडियो ने तलाक के दर्द से गुजर रहे कई लोगों के लिए एक नई सोच और उम्मीद जगाई है, कि जिंदगी के इस नए पड़ाव को भी खुशी और सम्मान के साथ जिया जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!