Dream11 की कहानी: कैसे दो दोस्तों ने फैंटेसी क्रिकेट को बना दिया अरबों की इंडस्ट्री, Dream11 से कितनी कमाई करते हैं हर्ष जैन?

Edited By Updated: 29 Aug, 2025 11:58 AM

harsh jain bhavit seth dream 11 65 000 crores

जब भी IPL या कोई बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होता है, एक नाम सबसे पहले दिमाग में आता है - Dream11। मोबाइल की स्क्रीन पर टीमें बनती हैं, खिलाड़ी चुने जाते हैं और हर यूजर खुद को एक कप्तान की तरह महसूस करता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस आइडिया...

नेशनल डेस्क: जब भी IPL या कोई बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होता है, एक नाम सबसे पहले दिमाग में आता है - Dream11। मोबाइल की स्क्रीन पर टीमें बनती हैं, खिलाड़ी चुने जाते हैं और हर यूजर खुद को एक कप्तान की तरह महसूस करता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस आइडिया की शुरुआत किसने की? कौन हैं वो लोग जिन्होंने क्रिकेट को खेलने के नए अंदाज में बदल दिया?

Dream11 के पीछे कौन हैं?
Dream11 की नींव 2008 में हर्ष जैन और भावित सेठ ने रखी थी। हर्ष जैन फिलहाल कंपनी के CEO हैं। भावित सेठ इस कंपनी में COO की भूमिका निभा रहे हैं। आज Dream11 एक ₹65,000 करोड़ से अधिक वैल्यू वाली यूनिकॉर्न गेमिंग कंपनी बन चुकी है - और यह भारत की पहली गेमिंग यूनिकॉर्न भी है। मगर इस मुकाम तक का रास्ता आसान नहीं था।

हर्ष जैन का जन्म मुंबई में हुआ था। उन्होंने अमेरिका की पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री ली और फिर कोलंबिया बिज़नेस स्कूल से MBA किया। वे प्रसिद्ध बिजनेसमैन आनंद जैन के बेटे हैं, जो मुकेश अंबानी के करीबी माने जाते हैं। भावित सेठ ने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और बेंटली यूनिवर्सिटी (यूएस) से MBA किया है।

Dream11 कैसे बना भारत का फैंटेसी सुपरस्टार?
2008 में IPL की शुरुआत के साथ, हर्ष और भावित को फैंटेसी स्पोर्ट्स के क्षेत्र में संभावनाएं नजर आईं। उन्होंने Dream11 लॉन्च किया — एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां लोग
-क्रिकेट,फुटबॉल,कबड्डी,बास्केटबॉल आदि खेलों में वर्चुअल टीम बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।
-खिलाड़ियों के असली प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट्स मिलते हैं, और यूजर्स को कैश रिवॉर्ड भी मिलता है।

 सफलता की राह में 150 बार हुए थे रिजेक्ट!
Dream11 की शुरुआत आसान नहीं रही। लगभग 150 इन्वेस्टर्स ने उनके आइडिया को नकार दिया। लेकिन हार नहीं मानी और धीरे-धीरे यूजर्स का विश्वास जीत लिया। 2014 तक प्लेटफॉर्म पर 10 लाख यूजर्स जुड़ चुके थे। 2019 में, Dream11 ने भारत की पहली गेमिंग यूनिकॉर्न कंपनी बनने का तमगा हासिल किया।

अब कहां पहुंची है Dream11?
2023 तक, Dream11 के 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं। इसका हेडक्वार्टर मुंबई के लोअर परेल में स्थित है, जहां करीब 800 कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी के ब्रांड एंबेसडर महेंद्र सिंह धोनी हैं- जिनकी विश्वसनीयता और लोकप्रियता ने कंपनी की ग्रोथ को और रफ्तार दी है।

Dream11 से कितनी कमाई करते हैं हर्ष जैन?
हर्ष जैन की कुल नेटवर्थ करीब ₹67 करोड़ रुपये है। उनकी सालाना सैलरी लगभग ₹4 करोड़ है यानी महीने का वेतन ₹33 लाख रुपये के आसपास बैठता है। अन्य निवेशों और आय स्रोतों को मिलाकर उनकी सालाना आय ₹7-8 करोड़ रुपये आंकी गई है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!