Edited By Anu Malhotra,Updated: 05 Aug, 2024 07:40 AM
स्कूल शिक्षा निदेशालय ने एक पत्र जारी कर हरियाली तीज पर स्थानीय छुट्टियों की घोषणा की है। निर्देश दिए गए हैं कि 6 अगस्त को होने वाला स्थानीय अवकाश 7 अगस्त को रहेगा। ऐसे में 6 सितंबर को राज्य के सभी स्कूलों में नियमित कक्षाएं लगेंगी।
नेशनल डेस्क: हरियाली तीज पर स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने एक पत्र जारी कर हरियाली तीज पर स्थानीय छुट्टियों की घोषणा की है। निर्देश दिए गए हैं कि 6 अगस्त को होने वाला स्थानीय अवकाश 7 अगस्त को रहेगा। ऐसे में 6 सितंबर को राज्य के सभी स्कूलों में नियमित कक्षाएं लगेंगी।
विभाग ने एससीईआरटी निदेशक, प्रदेश के सभी DEO, डीईईओ, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी के नाम पत्र जारी किया है। 25 जनवरी को जारी पत्र के बारे में बताया गया है। 25 जनवरी को जारी पत्र में 6 अगस्त को हरियाली तीज पर स्थानीय अवकाश का जिक्र था। लेकिन अब विभाग ने पत्र जारी किया है कि 7 अगस्त को स्थानीय अवकाश रहेगा। साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने अधीन सभी स्कूलों को इसकी जानकारी दें, इसलिए हरियाली तीज की छुट्टी 6 अगस्त की बजाय 7 अगस्त को की गई है।