​​​​​​​युवाओं में बढ़ रहा सिर और गले का कैंसर, 2040 तक 21 लाख नए मामले आ सकते हैं सामने : रिपोर्ट में दावा

Edited By Updated: 18 Aug, 2025 04:14 PM

head and neck cancer on the rise among youth

दुनियाभर में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और भारत भी इस खतरनाक बीमारी से अछूता नहीं है। ग्लोबोकैन 2020 की रिपोर्ट के अनुसार साल 2040 तक भारत में कैंसर के नए मामले 21 लाख तक पहुँच सकते हैं।

नेशनल डेस्क: दुनियाभर में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और भारत भी इस खतरनाक बीमारी से अछूता नहीं है। ग्लोबोकैन 2020 की रिपोर्ट के अनुसार साल 2040 तक भारत में कैंसर के नए मामले 21 लाख तक पहुँच सकते हैं। चिंता की बात यह है कि अब यह बीमारी सिर्फ बुजुर्गों तक सीमित नहीं रही, बल्कि युवाओं में भी सिर और गले के कैंसर (Head and Neck Cancer) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आइए जानते हैं इसके कारण, लक्षण और बचाव के तरीकों के बारे में-

ये भी पढ़ें- Rajasthan: दर्दनाक हादसा! चलती बस से गिरी 5 साल की मासूम, कैंपर के नीचे कुचले जाने से हुई मासूम की मौत

 

सिर और गले का कैंसर: क्या है यह?

सिर और गले का कैंसर शरीर के ऊपरी हिस्सों जैसे मुँह, गला, जीभ, नाक, थायरॉयड ग्रंथि और स्वरयंत्र (larynx) में होने वाला कैंसर है। यह भारत में सबसे आम प्रकार के कैंसरों में से एक है।

PunjabKesari

युवाओं में कैंसर बढ़ने के मुख्य कारण:

डॉक्टरों के अनुसार युवाओं में सिर और गले के कैंसर के बढ़ने की सबसे बड़ी वजह उनकी खराब जीवनशैली और कुछ खास आदतें हैं:

तंबाकू और शराब का सेवन: यह सिर और गले के कैंसर का सबसे बड़ा कारण है। आजकल युवा स्मोकिंग, गुटखा और पान मसाला का सेवन खुलेआम कर रहे हैं।

  • वेपिंग और ई-सिगरेट: युवाओं में वेपिंग (Vaping) का चलन तेजी से बढ़ा है, जिसे वे कम हानिकारक मानते हैं। लेकिन इसके जरिए शरीर में जाने वाले केमिकल फेफड़ों और गले को गंभीर नुकसान पहुँचाते हैं।
  • एचपीवी (HPV) संक्रमण: ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) एक यौन संचारित वायरस है। ओरल सेक्स के जरिए यह वायरस फैल सकता है, जिससे गले और जीभ के पीछे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
  • खराब ओरल हाइजीन: मुँह की सफाई पर ध्यान न देना और दाँतों की बीमारियों को नजरअंदाज करना भी कैंसर के जोखिम को बढ़ाता है।
  • प्रदूषण: शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण और औद्योगिक केमिकल्स के संपर्क में आने से भी गले और नाक से जुड़े कैंसर का खतरा बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें- बम की धमकी पर केजरीवाल का बीजेपी पर वार: 'चार इंजन वाली सरकार कानून व्यवस्था में नाकाम'

 

सिर और गले के कैंसर के लक्षण

इस कैंसर के लक्षणों को पहचानना बहुत ज़रूरी है ताकि समय पर इसका इलाज हो सके:

  • मुँह या जीभ पर ऐसा घाव जो ठीक न हो
  • गले में गाँठ या सूजन
  • आवाज़ में बदलाव या लगातार गला बैठना
  • खाना निगलने में दर्द या परेशानी
  • कान में लगातार दर्द
  • बिना किसी कारण वजन घटना

बचाव के तरीके

कैंसर से पूरी तरह बचाव तो संभव नहीं, लेकिन कुछ सावधानियाँ बरतकर इसके जोखिम को कम किया जा सकता है:

तंबाकू और शराब से दूरी बनाएँ: ये आदतें कैंसर का सबसे बड़ा कारण हैं

  • नियमित जाँच: मुँह और दाँतों की नियमित जाँच कराएँ
  • साफ-सफाई का ध्यान: अच्छी ओरल हाइजीन बनाए रखें
  • एचपीवी वैक्सीन: HPV संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाएँ
  • स्वस्थ जीवनशैली: पौष्टिक भोजन और व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएँ

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!