Edited By Radhika,Updated: 28 Oct, 2025 05:48 PM

मानसून की विदाई के बाद देश के कई हिस्सों में मौसम का मिज़ाज अचानक बदल गया है। उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों सहित लगभग पूरे भारत में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है।
नेशनल डेस्क: मानसून की विदाई के बाद देश के कई हिस्सों में मौसम का मिज़ाज अचानक बदल गया है। उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों सहित लगभग पूरे भारत में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें- Heart Attack Warning Signs: हार्ट अटैक से पहले दिखते हैं ये लक्षण, जानिए लक्षण और बचाव के तरीके
राजस्थान में बदलेगा मौसम
राजस्थान में बारिश का दौर थमने के बाद अब मौसम ने करवट ली है, जिससे राज्य में ठंड बढ़ गई है। IMD ने अलर्ट जारी किया है कि राजस्थान के पूर्वी जिलों में 29 और 30 अक्टूबर को बिजली गरजने, तेज हवाओं और आंधी की संभावना है।
ये भी पढ़ें- 8th Pay Commission Salary Calculation:अगर 6 महीने देरी हुई तो खाते में आएंगे लाखों रुपए! यहां समझे पूरा कैलकुलेशन
अगले 3 दिन इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग (IMD) ने देश के लगभग सभी हिस्सों के लिए 29, 30 और 31 अक्टूबर के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
- उत्तर-पश्चिम भारत: उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में 29 से 31 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट है।
- पश्चिम भारत: महाराष्ट्र, गुजरात, कोंकण और गोवा में 29, 30 और 31 अक्टूबर को कई जगहों पर झमाझम बारिश हो सकती है। इन जिलों में हल्की बारिश, तेज हवाएं और आंधी का भी पूर्वानुमान है।
- दक्षिण भारत: केरल, तेलंगाना, यनम, तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, रायलसीमा और तमिलनाडु में 29 से 31 अक्टूबर के बीच तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट है।
- उत्तर-पूर्व भारत: मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम और नागालैंड में अगले 3 दिन जमकर बादल बरसने की चेतावनी है। यहाँ रिमझिम बारिश, आंधी और बिजली गरजने की भी संभावना है।
- पूर्वी और मध्य भारत: मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 29, 30 और 31 अक्टूबर को झमाझम बादल बरसेंगे। कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं और आंधी चल सकती है।