फेमस एक्ट्रेस का हुआ निधन, तीन बार ऑस्कर नॉमिनेशन पाने वाली थी दिग्गज अदाकारा

Edited By Updated: 04 Nov, 2025 09:25 AM

hollywood film industry renowned actress diane ladd

सिनेमा इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। पर्दे पर अपनी सादगी, गहराई और अनोखी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाली मशहूर अभिनेत्री डायने लैड का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके जाने से सिनेमा जगत में शोक की लहर फैल गई है। लाखों प्रशंसकों...

नेशनल डेस्क: सिनेमा इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। पर्दे पर अपनी सादगी, गहराई और अनोखी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाली मशहूर अभिनेत्री डायने लैड का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके जाने से सिनेमा जगत में शोक की लहर फैल गई है। लाखों प्रशंसकों के लिए ये खबर किसी सदमे से कम नहीं, जिन्होंने दशकों तक उन्हें स्क्रीन पर जादू बिखेरते देखा था।

बेटी लॉरा डर्न ने दी जानकारी
डायने की बेटी और खुद एक प्रसिद्ध हॉलीवुड स्टार लॉरा डर्न ने सोशल मीडिया के ज़रिए मां के निधन की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि डायने लैड ने कैलिफ़ोर्निया स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। हालांकि मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। लॉरा ने अपने बयान में लिखा — “वो मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी प्रेरणा थीं, मेरी हीरो और एक अनमोल तोहफा। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मैं उनकी बेटी हूं।”

तीन बार ऑस्कर नॉमिनेशन पाने वाली अदाकारा
डायने लैड ने अपने अभिनय से दुनिया को कई यादगार किरदार दिए। फिल्म ‘Alice Doesn’t Live Here Anymore’ में उनका निभाया गया ‘फ्लो’ का किरदार आज भी दर्शकों के ज़ेहन में बसा है। इसी फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर में नॉमिनेशन भी मिला था। इसके अलावा ‘Wild at Heart’ और ‘Rambling Rose’ जैसी फिल्मों में भी उनके शानदार प्रदर्शन ने आलोचकों को प्रभावित किया। करियर के दौरान वो तीन बार ऑस्कर नॉमिनेशन हासिल करने वाली गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में शामिल रहीं।

 टीवी से फिल्मों तक का सुनहरा सफर
डायने लैड ने अपना सफर छोटे पर्दे से शुरू किया। 1950 और 60 के दशक में ‘Naked City’ और ‘Perry Mason’ जैसे लोकप्रिय टीवी शो में नज़र आने के बाद उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया। 1974 में रिलीज़ हुई ‘Alice Doesn’t Live Here Anymore’ ने उन्हें हॉलीवुड में स्टारडम की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया। इसके बाद उन्होंने ‘Chinatown’, ‘Primary Colors’ और ‘Rambling Rose’ जैसी फिल्मों में काम कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

कॉमिक टाइमिंग और गहराई का मेल
डायने लैड सिर्फ़ एक गंभीर अदाकारा नहीं थीं - उनकी कॉमिक टाइमिंग भी लाजवाब थी। उन्होंने हल्के-फुल्के किरदारों से दर्शकों को हंसाया और संवेदनशील भूमिकाओं से रुलाया भी। यही बहुमुखी प्रतिभा उन्हें हर पीढ़ी के दर्शकों के दिल के करीब ले आई।

हॉलीवुड में पसरा मातम
उनके निधन की खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स और सहकर्मी भावुक हो उठे हैं। तमाम सेलेब्रिटीज़ ने डायने लैड को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। किसी ने उन्हें “ग्रेस की मिसाल” कहा, तो किसी ने 'हॉलीवुड की सच्ची आत्मा' बताया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!