ICICI बैंक ने Credit Card से जुड़े कई नियमों में किया अहम बदलाव, अब देना होगा ज्यादा चार्ज

Edited By Updated: 22 Dec, 2025 02:37 PM

icici bank credit card digital payment online transaction dream11 mpl

नए साल की शुरुआत के साथ ही ICICI बैंक अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़े बदलाव करने जा रहा है। 2026 में लागू होने वाले इन नए नियमों का असर सीधे तौर पर ग्राहकों के खर्च पर पड़ेगा। डिजिटल पेमेंट, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और रोजमर्रा के कार्ड इस्तेमाल से...

नेशनल डेस्क:  नए साल की शुरुआत के साथ ही ICICI बैंक अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़े बदलाव करने जा रहा है। 2026 में लागू होने वाले इन नए नियमों का असर सीधे तौर पर ग्राहकों के खर्च पर पड़ेगा। डिजिटल पेमेंट, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और रोजमर्रा के कार्ड इस्तेमाल से जुड़े कई चार्ज और बेनिफिट्स बदलने वाले हैं। ऐसे में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने से पहले इन अपडेट्स को जानना बेहद जरूरी हो गया है।

online gaming पर बढ़ेगा खर्च
अब credit card से online gaming करना पहले जितना आसान और सस्ता नहीं रहेगा। ICICI बैंक के मुताबिक, Dream11, MPL, Junglee Games और Rummy जैसे गेमिंग प्लेटफॉर्म पर किए गए पेमेंट पर अब ट्रांजैक्शन राशि का 2 प्रतिशत चार्ज देना होगा। बैंक का इशारा है कि आगे चलकर इसी तरह के अन्य गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को भी इस दायरे में लाया जा सकता है।

digital wallet में पैसे डालना पड़ेगा भारी
जो ग्राहक Amazon Pay, Paytm, MobiKwik या Freecharge जैसे डिजिटल वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसा डालते हैं, उनके लिए भी नए नियम लागू होंगे। अब अगर कोई यूजर 5,000 रुपये या उससे अधिक की राशि वॉलेट में लोड करता है, तो उसे 1 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यानी बड़े अमाउंट का वॉलेट टॉप-अप अब ज्यादा खर्चीला साबित हो सकता है।

ट्रांसपोर्ट खर्च पर भी नया चार्ज
ICICI बैंक ने कुछ ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ी मर्चेंट कैटेगरी में होने वाले बड़े खर्च पर भी फीस लगाने का फैसला किया है। अगर इन कैटेगरी के तहत कुल ट्रांजैक्शन 50,000 रुपये से ज्यादा होता है, तो ग्राहक को 1 प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज देना होगा। यह नियम खास तौर पर ज्यादा यात्रा करने वालों के लिए चिंता बढ़ा सकता है।

रिवॉर्ड पॉइंट्स के नियम बदले
2026 से कई ICICI क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट्स कमाने की सीमा तय कर दी जाएगी। कुछ कार्ड्स में ट्रांसपोर्ट और इंश्योरेंस से जुड़े खर्च पर सीमित रकम तक ही पॉइंट्स मिलेंगे। वहीं, कुछ प्रीमियम कार्ड्स पर पहले वाला अर्निंग रेट जारी रहेगा, लेकिन नई शर्तों के साथ। यानी हर खर्च पर पहले जैसा फायदा मिलना जरूरी नहीं होगा।

movie lovers को लग सकता है झटका
BookMyShow के जरिए मिलने वाले फ्री मूवी टिकट बेनिफिट में भी बदलाव किया गया है। कुछ ICICI क्रेडिट कार्ड्स पर यह सुविधा पूरी तरह खत्म की जा सकती है, जबकि कुछ कार्ड्स में तिमाही खर्च की एक तय सीमा पूरी करने के बाद ही यह फायदा मिलेगा। यानी अब मुफ्त मूवी टिकट पाने के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है।

ऐड-ऑन कार्ड और विदेशी खर्च भी होंगे महंगे
बैंक ने ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड पर एक बार की फीस लागू करने का भी फैसला किया है। इसके अलावा, विदेशी करेंसी में किए गए ट्रांजैक्शन पर लगने वाली डायनामिक करेंसी कन्वर्जन फीस को भी कार्ड के हिसाब से बढ़ाया गया है। इसका सीधा असर इंटरनेशनल शॉपिंग और विदेश यात्रा पर पड़ सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!