गलत जगह लगाया AC Compressor तो बढ़ेगा बिल, घटेगी कूलिंग- 90% लोग करते हैं ये गलती

Edited By Updated: 16 May, 2025 06:03 PM

if ac compressor is installed at wrong place bill will

गर्मी का मौसम आते ही लोग नए AC खरीदने या पुराने को री-इंस्टॉल करवाने में जुट जाते हैं। लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार, केवल AC खरीदना या महंगा ब्रांड लेना ही काफी नहीं है, बल्कि AC के आउटडोर यूनिट यानी कंप्रेसर को सही जगह लगाना उसकी परफॉर्मेंस का सबसे...

नेशनल डेस्क: गर्मी का मौसम आते ही लोग नए AC खरीदने या पुराने को री-इंस्टॉल करवाने में जुट जाते हैं। लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार, केवल AC खरीदना या महंगा ब्रांड लेना ही काफी नहीं है, बल्कि AC के आउटडोर यूनिट यानी कंप्रेसर को सही जगह लगाना उसकी परफॉर्मेंस का सबसे अहम हिस्सा है।

कंप्रेसर की गलत लोकेशन से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं?
यदि कंप्रेसर ऐसी जगह पर लगाया गया है जहाँ उसे सीधी धूप लगती है या उसकी गर्म हवा किसी दीवार या बंद स्थान से टकरा कर वापस आती है, तो इससे कई दिक्कतें पैदा हो सकती हैं:
➤ रूम को ठंडा करने में ज्यादा समय लगेगा
➤ बिजली की खपत बढ़ेगी
➤ बिल में बढ़ोत्तरी होगी
➤ कंप्रेसर ओवरहीट होकर जल्दी खराब हो सकता है
➤ AC की कुल उम्र घट सकती है


कंप्रेसर को कहां रखना चाहिए? एक्सपर्ट की सलाह
TCL, Daikin जैसी प्रमुख कंपनियों की वेबसाइट्स पर यह साफ तौर पर लिखा गया है कि आउटडोर यूनिट को ऐसी जगह लगाया जाए, जहाँ:
➤ डायरेक्ट सनलाइट न पड़े
➤ एयर वेंटिलेशन अच्छी हो
➤ चारों तरफ खुलापन हो
➤ गर्म हवा बाहर निकल सके, वापस लौटे नहीं
इसके अलावा, कंप्रेसर पर शेड लगवाना भी एक स्मार्ट विकल्प हो सकता है, जिससे सीधी धूप से बचाव हो।


इनडोर यूनिट की दिशा भी है महत्वपूर्ण
Split AC लगवाते समय सिर्फ इनडोर यूनिट की जगह नहीं, बल्कि यह भी देखें कि उसका पाइप और वायरिंग किस दिशा में जा रही है। इनडोर यूनिट का एक्सटेंशन गलत दिशा में होने से आउटडोर यूनिट गलत स्थान पर लग सकता है, जो लंबे समय में प्रदर्शन पर असर डालता है।

स्थायी समाधान: इंस्टॉलेशन से पहले लें टेक्निकल सलाह
कई बार लोग इंस्टॉलेशन के लिए लोकल मैकेनिक बुला लेते हैं जो ब्रांडेड कंपनियों की गाइडलाइंस का पालन नहीं करते। बेहतर होगा कि:
➤ ब्रांड की अधिकृत सर्विस टीम से इंस्टॉलेशन कराएं
➤ इंस्टॉलेशन से पहले यूनिट की लोकेशन का टेक्निकल निरीक्षण कराएं
➤ धूप, दीवार की दूरी और वेंटिलेशन पर विचार करें

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!