Alert! पैरों पर दिखे ये 5 लक्षण तो तुरंत भागें डाॅक्टर के पास, वरना हो सकती है दिल की गंभीर बिमारियां

Edited By Updated: 22 Oct, 2025 04:19 PM

if you notice these 5 symptoms on your feet rush to your doctor immediately

हार्ट डिजीज का एक बड़ा कारण ब्लॉक्ड आर्टरीज है, जिसमें प्लाक जमने के कारण खून का प्रवाह बाधित हो जाता है। इससे दिल की कार्यक्षमता प्रभावित होती है और हार्ट से जुड़ी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। पैरों में कुछ संकेत जैसे वॉकिंग पेन, कोल्ड फीट, रंग...

नेशनल डेस्क : क्या आप जानते हैं कि हार्ट की बीमारी का एक बड़ा कारण अर्टरीज में ब्लॉकेज है? जब आर्टरीज़ में में प्लाक जमा हो जाता है, तो खून का प्रवाह सही ढंग से नहीं हो पाता। समय रहते इसका पता नहीं चलने पर यह दिल से जुड़ी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि पैरों की स्थिति देखकर भी ब्लॉक्ड आर्टरीज का पता लगाया जा सकता है। पैरों के जरिए शरीर कुछ संकेत देता है, जिन्हें समय रहते पहचानना बेहद जरूरी है। इस कंडीशन को Peripheral Artery Disease (PAD) कहा जाता है।

यह भी पढ़ें - आ गई गुड न्यूज... अमेरिका ने भारत पर घटाया टैरिफ, अब 50% की जगह लगेगा सिर्फ इतना शुल्क!

PAD के प्रमुख लक्षण

1. वॉकिंग पेन (Walking Pain): चलते समय कैल्फ मसल्स में दर्द, क्रैम्प या भारीपन महसूस होना। आराम करने पर दर्द कम हो जाता है, लेकिन फिर से चलने पर दर्द लौट आता है।

2. कोल्ड फीट (Cold Feet): एक या दोनों पैर सामान्य से ज्यादा ठंडे महसूस होते हैं, खासकर सोल्स। कभी-कभी एक पैर दूसरे से अधिक ठंडा रहता है।

3. स्किन चेंजेस (Skin Changes): पैरों या टोज़ की त्वचा का रंग बदल सकता है, जैसे पीला या नीला दिखना। स्किन पतली और चमकदार भी हो सकती है।

4. डिलेड हीलिंग (Delayed Healing): छोटे कट्स या घाव जल्दी ठीक नहीं होते।

5. वीक पल्स (Weak Pulse): पैरों की नब्ज़ बहुत कमज़ोर या कई बार डिटेक्ट ही नहीं होती।

PAD के लक्षण धीरे-धीरे सामने आते हैं और शुरुआती चरण में सामान्य समस्याओं जैसे लग सकते हैं। इसलिए पैरों में कोई असामान्यता दिखे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना बेहद जरूरी है। समय पर पहचान और इलाज से हार्ट डिजीज को बढ़ने से रोका जा सकता है।

यह भी पढ़ें - 1.35 लाख का iPhone 17 Pro युवक ने खरीदा सिर्फ ₹40,470 में... कोई एक्सचेंज या ऑफर नहीं, शेयर की स्मार्ट ट्रिक

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!