IMF का पाकिस्तान को ऋण मंजूर करना निराशाजनक: कांग्रेस सांसद

Edited By Harman Kaur,Updated: 10 May, 2025 04:21 PM

imf s approval of loan to pakistan is disappointing congress mp

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने शनिवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा पाकिस्तान को ऋण मंजूर करना 'चौंकाने वाला और निराशाजनक' है। गोगोई का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब आईएमएफ ने मौजूदा विस्तारित निधि...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने शनिवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा पाकिस्तान को ऋण मंजूर करना 'चौंकाने वाला और निराशाजनक' है। गोगोई का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब आईएमएफ ने मौजूदा विस्तारित निधि सुविधा के तहत पाकिस्तान को लगभग एक अरब अमेरिकी डॉलर तत्काल जारी करने को शुक्रवार को मंजूरी दे दी।

लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गोगोई ने 'एक्स' पर लिखा, ‘‘पाकिस्तान प्रायोजित पहलगाम हमले के बाद एक अरब अमेरिकी डॉलर के ऋण की मंजूरी चौंकाने वाली और निराशाजनक है। यह ऋण देश पर सेना के शासन को ही कायम रखेगा।'' गोगोई ने कहा कि आईएमएफ बोर्ड में अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली और इजराइल जैसे 25 सदस्य देश शामिल हैं।

इससे पहले, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘बीते 29 अप्रैल को कांग्रेस ने मांग की थी कि भारत पाकिस्तान को आईएमएफ ऋण दिए जाने के खिलाफ मतदान करे, जिस पर शुक्रवार को इसके कार्यकारी बोर्ड ने विचार किया। भारत ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।'' उन्होंने आरोप लगाया मोदी सरकार घबराकर पीछे हट गई है। रमेश ने कहा, "पुरजोर तरीके से न कहने से कड़ा संदेश गया होता।''

वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को ‘एक्स' पर एक पोस्ट में जयराम रमेश और पवन खेड़ा जैसे कांग्रेस नेताओं पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ओर से पाकिस्तान को राहत पैकेज दिए जाने के मामले पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया। शर्मा ने लिखा, ‘‘दुष्प्रचार का पर्दाफाश : जयराम रमेश और पवन खेड़ा जैसे कांग्रेस नेता बेतहाशा दुष्प्रचार में लिप्त हैं, तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं और पाकिस्तान को हाल ही में आईएमएफ की ओर से दिए गए राहत पैकेज के बारे में भारत के रुख को लेकर देश को गुमराह कर रहे हैं।''

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!