भारत ने रचा इतिहास, स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीते दो गोल्ड मेडल

Edited By Updated: 16 Sep, 2025 02:05 AM

india created history won two gold medals in speed  skating world championship

चीन में हुए स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत ने अपनी पहली गोल्ड मेडल जीतकर खेल के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा है। 22 वर्षीय आनंदकुमार वेलकुमार ने सीनियर मेन्स 1000 मीटर स्प्रिंट रेस में 1:24.924 की समय के साथ बाजी मारकर भारत के लिए यह...

नेशनल डेस्कः चीन में हुए स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत ने अपनी पहली गोल्ड मेडल जीतकर खेल के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा है। 22 वर्षीय आनंदकुमार वेलकुमार ने सीनियर मेन्स 1000 मीटर स्प्रिंट रेस में 1:24.924 की समय के साथ बाजी मारकर भारत के लिए यह गौरवपूर्ण पल लाया। वह इस स्पोर्ट में भारत के पहले विश्व चैंपियन बने हैं।

इतिहास रचा: ब्रॉन्ज और गोल्ड दोनों पदक भारत के नाम

यह सफलता आनंदकुमार के लिए और भी खास थी क्योंकि इससे एक दिन पहले ही उन्होंने इसी चैंपियनशिप में 500 मीटर स्प्रिंट में 43.072 सेकंड का समय लेकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था। यह भारत का स्पीड स्केटिंग में पहला सीनियर विश्व चैंपियनशिप पदक था। वहीं, जूनियर कैटेगरी में कृष्ण शर्मा ने 1000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड जीतकर भारत के लिए एक और बड़ी खुशी दी। इस तरह भारत ने विश्व चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीतकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

रोलर स्पोर्ट्स में भारत की नई पहचान

इस साल की शुरुआत में, आनंदकुमार ने चेंगदू में हुए वर्ल्ड गेम्स में भी भारत के लिए पहला पदक जीत कर इतिहास बनाया था। 1000 मीटर स्प्रिंट में उनका ब्रॉन्ज मेडल रोलर स्पोर्ट्स में भारत की पहली उपलब्धि थी।

आनंदकुमार का सफर: जूनियर से विश्व स्तरीय चैंपियन

भारतीय स्केटिंग के लिए नया युग

आनंदकुमार वेलकुमार की लगातार शानदार प्रदर्शन ने उन खेलों की परंपरा को तोड़ दिया है जिनमें अब तक यूरोप, लैटिन अमेरिका और पूर्वी एशिया के खिलाड़ी ही सबसे आगे रहे हैं। उनकी यह सफलता भारतीय रोलर स्पोर्ट्स के लिए क्रांतिकारी साबित हो रही है और भारत को विश्व स्तर पर एक नई पहचान दिला रही है।

भारत का बढ़ता स्केटिंग प्रभाव

आनंदकुमार की उपलब्धियां न केवल व्यक्तिगत सफलता हैं, बल्कि भारत के लिए भी एक बड़ी जीत हैं। एशियाई खेल, विश्व खेल, जूनियर विश्व चैंपियनशिप और अब विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए मेडल जीतकर उन्होंने साबित कर दिया है कि भारत भी स्केटिंग की दुनिया में अपना दबदबा बना सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!