हल्दीघाटी हो या गलवानघाटी भारत का सिर हमेशा ऊंचा रहा है और आगे भी रहेगा, रक्षा मंत्री का चीन पर बड़ा हमला

Edited By Parveen Kumar,Updated: 14 May, 2023 11:12 PM

india has always held its head high and will continue to do so

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन से भारतीय छात्रों को सुरक्षित रूप से निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इंटरनेशनल डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन से भारतीय छात्रों को सुरक्षित रूप से निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सिंह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर) पुतिन और (यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर) जेलेंस्की से बात की। उन्होंने जरूरत पड़ने पर(अमेरिकी राष्ट्रपति जो) बाइडन से भी बात की।

युद्ध संक्षिप्त अवधि के लिए रुका और यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र स्वदेश लौट सके।'' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने यहां वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने वह किया, जो कोई और देश नहीं कर सका।'' सिंह ने महाराणा प्रताप के साहस और बलिदान तथा हल्दीघाटी के युद्ध का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘‘महाराणा प्रताप ने घास से बनी रोटियां खाईं, लेकिन आत्मसम्मान के साथ कभी समझौता नहीं किया।''

मंत्री ने कहा, ‘‘चाहे वह हल्दीघाटी हो या गलवान घाटी, भारत का सिर हमेशा ऊंचा रहा है और आगे भी रहेगा।'' उन्होंने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री रहने के दौरान, भारत से हथियारों का निर्यात बढ़ कर अब 16,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जो 2014 में 900 करोड़ रुपये था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!