टीम इंडिया के लिए आज सेलिब्रेशन का दिन: आज एक साथ 5 क्रिकेट ख‍िलाड़‍ियों का जन्मद‍िन

Edited By Updated: 06 Dec, 2023 12:32 PM

indian cricket team  indian cricketor birthday  ravindra jadeja

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज सेलिब्रेशन का दिन है। दरअसल, आज एक साथ 5 खिलाड़ियों के जन्मदिन है। बता दें कि आज रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, आरपी सिंह और करुण नायर का जन्मदिन है। बुमराह जहां आज 30 साल के हो गए  है वहीं अय्यर 29, जडेजा...

नेशनल डेस्क:  भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज सेलिब्रेशन का दिन है। दरअसल, आज एक साथ 5 खिलाड़ियों के जन्मदिन है। बता दें कि आज रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, आरपी सिंह और करुण नायर का जन्मदिन है। बुमराह जहां आज 30 साल के हो गए  है वहीं अय्यर 29, जडेजा 35, करुण नायर 32 और आरपी सिंह मना रहे 38वां जन्मदिन रहे है।

30 के हुए बुमराह के क्रिकेट की बात करें तो  वर्ल्ड कप 2023 में बेहद यादगार सफर रहा। बुमराह ने विश्व कप में शानदार बॉलिंग करते हुए 11 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए थे। टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में 35 रन बनाने का अनोखा कारनामा भी बुमराह कर चुके हैं।

29 साल के हुए अय्यर ने भी अपनी बल्लेबाजी की लोह मनवाया।   विश्व कप 2023 में अय्यर का बल्ला भी जमकर बोला था और उन्होंने लगातार दो शतक जमाए थे। अय्यर के बल्ले से 11 मैचों में 66.25 की औसत से 530 रन निकले थे।

जड्डू भी लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे है।  डेजा ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर कई मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है। जड्डू आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स को अपने खेल के दम पर चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभा चुके हैं।

 वहीं,  करुण 32 साल के हो गए हैं। करुण ने भारत के लिए कुल 6 टेस्ट मैच खेले और उन्होंने इस दौरान 374 रन बनाए। 

आरपी सिंह ने साल 2007 में खेले गए टी-20 विश्व कप में शानदार गेंदबाजी की।   आरपी ने अपने इंटरनेशनल करियर में 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी-20 मैच खेले। इस दौरान फास्ट बॉलर ने टेस्ट में 40, वनडे में 69 और टी-20 में 15 विकेट अपने नाम किए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!