Windows और Microsoft Office यूज़र्स हो जाएं सावधान! भारत सरकार ने जारी की चेतावनी

Edited By Updated: 16 Jul, 2025 01:32 PM

indian government issued a warning windows and microsoft office users

भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम) ने जुलाई 2025 में Windows और Microsoft Office यूज़र्स के लिए एक गंभीर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट के कई प्रोडक्ट्स में ऐसी खामियां...

नेशनल डेस्क: भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम) ने जुलाई 2025 में Windows और Microsoft Office यूज़र्स के लिए एक गंभीर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट के कई प्रोडक्ट्स में ऐसी खामियां पाई गई हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं या आपके सिस्टम को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं। दुनियाभर में करोड़ों लोग और कंपनियां Windows और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स जैसे Office, Azure, Dynamics आदि पर निर्भर हैं इसलिए इस चेतावनी का असर बहुत बड़ा होगा।

PunjabKesari

CERT-In की रिपोर्ट में क्या कहा गया है?

सरकार द्वारा जारी यह अलर्ट 'हाई-सेवेरिटी' कैटेगरी में रखा गया है, जिसका मतलब है कि खतरा बेहद गंभीर है। रिपोर्ट में बताया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर में कई कमजोरियां मौजूद हैं, जो हैकर्स को इन कामों की इजाज़त दे सकती हैं:

  • सिस्टम पर कंट्रोल हासिल करना: हैकर्स आपके कंप्यूटर पर पूरा नियंत्रण ले सकते हैं.
  • संवेदनशील डेटा चुराना: आपकी निजी तस्वीरें, बैंक डिटेल्स या अन्य महत्वपूर्ण जानकारी चुराई जा सकती है.
  • रिमोट कोड रन करके हमला करना: हमलावर दूर बैठे ही आपके सिस्टम पर मैलिशियस कोड चला सकते हैं.
  • सुरक्षा उपायों को बायपास करना: आपकी सुरक्षा सेटिंग्स को निष्क्रिय किया जा सकता है.
  • सिस्टम की सेटिंग्स से छेड़छाड़ करना: आपके कंप्यूटर की महत्वपूर्ण सेटिंग्स बदली जा सकती हैं.
  • सर्वर या नेटवर्क को अस्थायी रूप से बंद करना: हैकर्स आपके सर्वर या नेटवर्क को ठप कर सकते हैं.
  • स्पूफिंग अटैक: हैकर्स किसी और की पहचान का इस्तेमाल करके हमला कर सकते हैं.

इन कमजोरियों का फायदा उठाकर साइबर हमलावर किसी भी सिस्टम को आसानी से निशाना बना सकते हैं, चाहे वह व्यक्तिगत उपयोग का हो या किसी कंपनी या संस्थान द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला.

PunjabKesari

किन-किन यूज़र्स को है खतरा?

CERT-In के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट की कई सेवाएं इस खतरे की चपेट में हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • Microsoft Windows
  • Microsoft Office
  • Microsoft Dynamics
  • Microsoft Edge या अन्य ब्राउज़र
  • Developer Tools
  • SQL Server
  • System Center
  • Azure
  • Microsoft की पुरानी सर्विसेज जिनके लिए ESU (Extended Security Updates) मिल रहे हैं
  • कुछ अन्य ऐप्स

अगर आप इनमें से कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, तो आपका सिस्टम खतरे में हो सकता है। खासकर बिज़नेस टूल्स और क्लाउड सेवाएं जैसे Azure भी हैकर्स के निशाने पर हैं।

ये भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा पर दिग्विजय सिंह बोले- एक देश दो कानून, लोग बोले-  इसी सोच के कारण तो कांग्रेस डूबी

Microsoft ने क्या कहा और समाधान क्या है?

माइक्रोसॉफ्ट ने इस खतरे को गंभीरता से लिया है और इन समस्याओं को ठीक करने के लिए सिक्योरिटी पैच और अपडेट्स जारी कर दिए हैं। कंपनी का कहना है कि अभी तक इन खामियों का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग नहीं हुआ है, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है इसलिए सावधानी बरतना ज़रूरी है।

ये भी पढ़ें- क्या सितंबर के बाद ATM से नहीं मिलेंगे 500 के नोट? RBI ने दिया स्पष्टीकरण

यूज़र्स को सलाह दी गई है कि वे तुरंत अपने सिस्टम में ऑटोमैटिक अपडेट ऑन करें। नया अपडेट इंस्टॉल करें और सिस्टम को रीस्टार्ट करें। ऐसा करने से सभी सुरक्षा उपाय प्रभावी हो सकेंगे और आपका सिस्टम साइबर हमलों से सुरक्षित बना रहेगा।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!