Rail Travel: रेल यात्री हो जाएं तैयार: रेलवे ने 1 जुलाई से टिकट किराए में किया इजाफा, जानिए किन ट्रेनों में कितना बढ़ेगा किराया

Edited By Updated: 24 Jun, 2025 05:48 PM

indian railways rail travel july 1st  rail fare which trains fare

भारतीय रेलवे ने यात्री सेवाओं में किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है, जो 1 जुलाई 2025 से लागू होगा। इस बदलाव से AC और एक्सप्रेस ट्रेन की टिकटें महंगी होंगी, जबकि लोकल और मासिक पास को राहत मिलेगी।

नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे ने यात्री सेवाओं में किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है, जो 1 जुलाई 2025 से लागू होगा। इस बदलाव से AC और एक्सप्रेस ट्रेन की टिकटें महंगी होंगी, जबकि लोकल और मासिक पास को राहत मिलेगी।

किराए में कितना इजाफा?

किसे नहीं भुगतना पड़ेगा ज्यादा?

  • शहरी लोकल ट्रेन: इन ट्रेनों के किराये में कोई बदलाव नहीं होगा।

  • मासिक सीजन टिकट (MST): मासिक पास की कीमतों में भी कोई वृद्धि नहीं की जाएगी।

बदलाव की वजह और रणनीति?

यह कदम रेलवे की नई नीति का हिस्सा है जिसमें AC ट्रेनों में flexi-fare या डायनामिक प्राइज़िंग मॉडल लागू किया जाएगा ताकि कम उपयोग वाले कोचों की लागत कवर हो सके। इसके साथ ही, सामाजिक परिप्रेक्ष्य ध्यान में रखते हुए सामान्य यात्रियों के किराये पर खास असर न पड़े, यह भी सुनिश्चित किया गया है।

 अन्य सुधार और परीक्षण

रेलवे ने पहले टिकट कन्फर्मेशन के नए तरीके पर भी काम शुरू किया है। राजस्थान के बीकानेर डिवीजन में एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अब भरती से 24 घंटे पहले सीट चार्ट जारी किया जाएगा। यह सिस्टम अभी एक ट्रेन पर चल रहा है और इसमें फिलहाल कोई दिक्कत नहीं आई है, लेकिन इसे कुछ हफ्तों तक और आजमाया जाएगा।

 यात्रियों के लिए क्या मायने रखता है?

  • लंबे सफर में AC और Non‑AC की टिकटें थोड़ी महंगी होंगी।

  • रोजाना लोकल ट्रेन चलाने वालों और मासिक पास धारकों को राहत रहेगी।

  • नया चार्ट सिस्टम यात्रा से पहले सीट स्थिति की जानकारी देगा, जिससे प्लानिंग में मदद मिलेगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!