Edited By Anu Malhotra,Updated: 22 Dec, 2025 02:05 PM

भारतीय शेयर बाजार में 2025 का साल निवेशकों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। साल की शुरुआत में बाजार में स्थिरता लगभग नजर नहीं आई, लेकिन दूसरी छमाही में कारोबार ने कुछ सुधार दिखाया। ऐसे समय में जब बाजार अस्थिर था,mutual funds भी इसका असर महसूस कर रहे थे।...
नेशनल डेस्क: भारतीय शेयर बाजार में 2025 का साल निवेशकों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। साल की शुरुआत में बाजार में स्थिरता लगभग नजर नहीं आई, लेकिन दूसरी छमाही में कारोबार ने कुछ सुधार दिखाया। ऐसे समय में जब बाजार अस्थिर था,mutual funds भी इसका असर महसूस कर रहे थे। फिर भी, कुछ फंड्स ने अपने निवेशकों के पोर्टफोलियो को मजबूती से संभाला और अच्छे रिटर्न दिए। इसमें सबसे खास उदाहरण Nippon India Small Cap Fund का है।
एक साल में खराब प्रदर्शन, पर लंबी अवधि में शानदार रिटर्न
हालांकि इस फंड ने 2025 में निवेशकों को अच्छा रिटर्न नहीं दिया और पिछले एक साल में 8.33% का नुकसान दिखाया, लेकिन लंबे समय की बात करें तो यह फंड बेहद शानदार साबित हुआ है। AMFI के डेटा के मुताबिक, पिछले तीन साल में इसने 20.81%, पिछले पांच साल में 28.17% और पिछले दस साल में 20.72% का औसत रिटर्न दिया।
अगर कोई निवेशक 10 साल पहले इस फंड में 10 लाख रुपये का निवेश करता, तो आज उसका निवेश करीब 65.73 लाख रुपये तक पहुंच गया होता। यह दिखाता है कि समय के साथ छोटे कैप फंड्स भी कितना बड़ा लाभ दे सकते हैं।
पोर्टफोलियो में शामिल हैं बड़े नाम
Nippon India Small Cap Fund के पास लगभग 235 कंपनियों का diversified पोर्टफोलियो है। इस फंड की प्रमुख होल्डिंग में MCX, HDFC Bank, SBI, Karur Vysya Bank, Bharat Heavy Electricals, Apar Industries, TD Power Systems, Reliance Industries, Axis Bank जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इस फंड का सबसे बड़ा निवेश इंडस्ट्रियल सेक्टर में है। इसके अलावा, फाइनेंशियल, मटेरियल्स और कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी सेक्टर्स में भी इसका बड़ा हिस्सा लगा हुआ है।