Indigo Flight का असर: फ्लाइट हुई कैंसिल तो नवविवाहित जोड़े ने LIVE स्क्रीन पर मनाया गया Wedding Reception!

Edited By Updated: 05 Dec, 2025 01:30 PM

indigo flight impacts husband and wife unable to reach their own reception

आजकल जहां तकनीक (Technology) हमारे हर काम को आसान बना रही है वहीं ओडिशा के एक नवविवाहित जोड़े (Newlywed Couple) ने अपनी शादी के रिसेप्शन (Reception) को यादगार बनाने के लिए तकनीक का एक अनोखा और मज़ेदार इस्तेमाल किया। दरअसल इंडिगो (IndiGo) की...

नेशनल डेस्क। आजकल जहां तकनीक (Technology) हमारे हर काम को आसान बना रही है वहीं ओडिशा के एक नवविवाहित जोड़े (Newlywed Couple) ने अपनी शादी के रिसेप्शन (Reception) को यादगार बनाने के लिए तकनीक का एक अनोखा और मज़ेदार इस्तेमाल किया। दरअसल इंडिगो (IndiGo) की भुवनेश्वर-हुबली की फ्लाइट अचानक रद्द (Cancelled) हो गई जिसके कारण दूल्हा-दुल्हन अपने तय समय पर रिसेप्शन के स्थान पर नहीं पहुंच पाए।

ऑनलाइन हुआ रिसेप्शन का LIVE प्रसारण

दुल्हन के माता-पिता ने पहले ही रिश्तेदारों (Relatives) और मेहमानों को रिसेप्शन के लिए आमंत्रित कर लिया था। अब फ्लाइट रद्द होने के बाद मेहमानों को निराश नहीं करना चाहते थे। समस्या का समाधान करते हुए इस तकनीकी जोड़े (Tech Couple) ने निर्णय लिया कि वे वेडिंग रिसेप्शन (Wedding Reception) को ऑनलाइन (Online) ही आयोजित करेंगे। उन्होंने अपने रिसेप्शन का लाइव प्रसारण (Live Telecast) शुरू कर दिया जिसे मेहमानों ने बड़ी स्क्रीन (Big Screen) पर देखा।

 

 

इस तरह इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने के कारण हुई परेशानी ने इस जोड़े को भारतीय जुगाड़ (Indian Jugaad) और तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अपने रिसेप्शन को नया आयाम देने का मौका दे दिया जो मेहमानों के लिए एक अनूठा अनुभव बन गया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!