Instagram Monetization: इंस्टाग्राम पर कब और कैसे शुरू होती है कमाई? जानिए पूरी जानकारी

Edited By Updated: 05 Jul, 2025 04:40 PM

instagram monetization when does instagram start paying you

आज के डिजिटल जमाने में Instagram सिर्फ फोटो खींचने और वीडियो शेयर करने का जरिया नहीं रहा, बल्कि यह एक बड़ा कमाई का प्लेटफॉर्म बन चुका है। लाखों लोग इस ऐप की मदद से अपनी पहचान बना रहे हैं और महीने के हजारों-लाखों रुपये कमा रहे हैं। लेकिन सवाल यह है...

नेशनल डेस्क : आज के डिजिटल जमाने में Instagram सिर्फ फोटो खींचने और वीडियो शेयर करने का जरिया नहीं रहा, बल्कि यह एक बड़ा कमाई का प्लेटफॉर्म बन चुका है। लाखों लोग इस ऐप की मदद से अपनी पहचान बना रहे हैं और महीने के हजारों-लाखों रुपये कमा रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि Instagram पर पैसे कब मिलने लगते हैं और कैसे?

क्या Instagram खुद पैसे देता है?

Instagram अभी तक YouTube की तरह एड्स के जरिए पैसा नहीं देता। हालांकि, अब Instagram ने कुछ देशों में 'Creator Monetization' नाम से नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। इनमें शामिल हैं:

  • Badges in Live: लाइव वीडियो के दौरान फॉलोवर्स आपको बैज खरीदकर सपोर्ट कर सकते हैं।
  • Reels Bonuses: Instagram कुछ क्रिएटर्स को वायरल रील्स बनाने पर बोनस देता है।
  • Affiliate Program: आप प्रोडक्ट लिंक के ज़रिए बिक्री करवा कर कमीशन कमा सकते हैं।

ध्यान दें: भारत में ये फीचर्स अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन फिर भी हजारों क्रिएटर्स दूसरे तरीकों से Instagram से कमाई कर रहे हैं।

कितने फॉलोवर्स होने पर मिलने लगते हैं पैसे?

Instagram पर पैसे सिर्फ फॉलोवर्स की संख्या से नहीं, बल्कि Engagement से मिलते हैं। यानी कितने लोग आपकी पोस्ट पर लाइक, कमेंट और शेयर कर रहे हैं।

  • अगर आपके पास 10,000 से कम फॉलोवर्स हैं लेकिन इंगेजमेंट अच्छा है, तो छोटे ब्रांड्स प्रमोशन के लिए संपर्क कर सकते हैं। एक पोस्ट के 1,000 से 5,000 रुपये तक मिल सकते हैं।
  • अगर आपके पास 50,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और हर पोस्ट पर अच्छा रिस्पॉन्स आता है, तो आप एक मिड या मैक्रो इंफ्लुएंसर माने जाते हैं। ऐसी स्थिति में स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए 10,000 से 50,000 रुपये या उससे अधिक मिल सकते हैं।
  • लाखों फॉलोवर्स वाले मेगा इंफ्लुएंसर्स को एक पोस्ट के लिए लाखों रुपये तक मिलते हैं।

क्या सिर्फ लाइक्स से मिलते हैं पैसे?

नहीं, Instagram लाइक्स या व्यूज के लिए सीधे पैसे नहीं देता। लेकिन ये आपकी पॉपुलैरिटी और इंगेजमेंट को दर्शाते हैं। ब्रांड्स इन्हीं आंकड़ों को देखकर तय करते हैं कि वे आपको प्रमोशन के लिए पे करेंगे या नहीं। जितने ज्यादा लाइक्स, कमेंट्स और शेयर, उतने ज्यादा मौके स्पॉन्सरशिप और डील्स पाने के।

Instagram से पैसे कमाने के मुख्य तरीके

  • ब्रांड स्पॉन्सरशिप: कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के प्रचार के लिए आपको पैसे देती हैं।
  • एफिलिएट मार्केटिंग: किसी प्रोडक्ट का लिंक पोस्ट या स्टोरी में डालते हैं, जिससे खरीदी होने पर आपको कमीशन मिलता है।
  • अपना प्रोडक्ट बेचना: आप खुद के बनाए कपड़े, किताबें, कोर्स, इ-बुक्स या डिजिटल प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं।
  • Instagram Live Badges: फॉलोवर्स आपको लाइव वीडियो के दौरान बैज खरीदकर सपोर्ट कर सकते हैं (ये सुविधा अभी कुछ ही देशों में है)।
  • Reels Bonus (अगर उपलब्ध हो): कुछ क्रिएटर्स को वायरल रील्स पर बोनस मिल सकता है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!