Bank Open Or Closed : आज बैंक खुले हैं या बंद? जानें फरवरी महीने में कब-कब रहेगी बैंकों में छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

Edited By Updated: 31 Jan, 2026 09:37 AM

are banks open today on saturday

अगर आपके बैंक से जुड़े काम पूरे हफ्ते लटके रहे हैं और आप उन्हें आज यानी शनिवार को निपटाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि महीने के पांचवें शनिवार (5th Saturday) को बैंक खुले रहते हैं या नहीं। भारतीय...

Bank Open Or Closed Today : अगर आपके बैंक से जुड़े काम पूरे हफ्ते लटके रहे हैं और आप उन्हें आज यानी शनिवार को निपटाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि महीने के पांचवें शनिवार (5th Saturday) को बैंक खुले रहते हैं या नहीं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के मुताबिक आज 31 जनवरी 2026 को देश भर के सभी बैंक पूरी तरह से खुले हैं और सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।

क्या हैं शनिवार की छुट्टी के नियम?

बैंकिंग कैलेंडर को लेकर कई बार ग्राहकों में भ्रम की स्थिति बनी रहती है। आरबीआई (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार छुट्टियों का गणित कुछ इस प्रकार है। महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंक हमेशा खुले रहते हैं। महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में अनिवार्य अवकाश होता है। सभी रविवार को बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहता है। चूंकि आज जनवरी का पांचवां शनिवार है इसलिए यह एक सामान्य कार्यदिवस (Working Day) है। हालांकि ध्यान रहे कि कल 1 फरवरी (रविवार) होने के कारण बैंक फिर से बंद रहेंगे।

फिजिकल बैंक बंद होने पर भी नहीं रुकेंगे काम

भले ही किसी दिन बैंक की शाखा बंद हो लेकिन ग्राहक अपनी बैंकिंग जरूरतों के लिए डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं:

  1. इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग: फंड ट्रांसफर और बिल भुगतान के लिए 24x7 उपलब्ध।

  2. ATM सेवाएं: कैश निकालने या जमा करने के लिए।

  3. WhatsApp और SMS बैंकिंग: बैलेंस चेक करने या मिनी स्टेटमेंट के लिए।

फरवरी 2026 में कब-कब रहेगी छुट्टी?

अगले महीने यानी फरवरी में शनिवार की छुट्टियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:

  • 14 फरवरी 2026: दूसरा शनिवार (बैंक बंद रहेंगे)।

  • 28 फरवरी 2026: चौथा शनिवार (बैंक बंद रहेंगे)।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!