Stock Market: रेलवे की इस कंपनी को मिले ₹16,00,00,00,000 के तीन ऑर्डर, सोमवार से दिखेगा शेयर में तूफान

Edited By Updated: 19 Jul, 2025 10:37 AM

ircon railway psus three big orders ircon rvnl indore budni project

भारतीय रेलवे की नवरत्न पीएसयू इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON) को एक ही दिन में तीन बड़े ऑर्डर मिले हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹1,600 करोड़ है। यह खबर ऐसे समय आई है जब IRCON का शेयर पिछले एक साल में लगभग 40 % तक गिर चुका था। इन नए ऑर्डर्स से सोमवार को...

नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे की नवरत्न पीएसयू इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON) को एक ही दिन में तीन बड़े ऑर्डर मिले हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹1,600 करोड़ है। यह खबर ऐसे समय आई है जब IRCON का शेयर पिछले एक साल में लगभग 40 % तक गिर चुका था। इन नए ऑर्डर्स से सोमवार को शेयर बाजार में कंपनी की वापसी की उम्मीदें जगी हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने IRCON को मध्य प्रदेश के इंदौर–बुदनी सेक्शन में रेलवे लाइन निर्माण का ऑर्डर दिया है। यह प्रोजेक्ट कुल ₹755.78 करोड़ का है, जिसमें IRCON की हिस्सेदारी लगभग 70 % (₹529 करोड़) है। इसे 36 महीनों में पूरा किया जाना है, जिससे कंपनी की ऑर्डर बुक में मजबूती आएगी।

MMRDA से दो मेट्रो ऑर्डर्स

मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने IRCON इंटरनेशनल लिमिटेड को दो अहम मेट्रो प्रोजेक्ट्स के ऑर्डर सौंपे हैं, जिससे कंपनी की ऑर्डर बुक में बड़ा इजाफा हुआ है। पहला ऑर्डर मुंबई मेट्रो की लाइन‑6 (स्वामी समर्थ नगर से विखरोली) से जुड़ा है, जिसमें पावर सप्लाई, ट्रैक्शन, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसे अहम काम किए जाएंगे। इस परियोजना की कुल लागत ₹642.44 करोड़ है। वहीं दूसरा ऑर्डर मेट्रो लाइन‑5 के लिए है, जिसमें सब‑स्टेशन का निर्माण, केबल बिछाना और अन्य इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल कार्य शामिल हैं। इस ऑर्डर की कीमत ₹471.30 करोड़ है। इन दोनों प्रोजेक्ट्स के चलते IRCON को कुल ₹1,113.74 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं, जिससे कंपनी की ऑर्डर बुक और भविष्य की संभावनाएं दोनों मजबूत हुई हैं।

शेयर प्रदर्शन का हाल

शुक्रवार को IRCON का शेयर BSE पर ₹189.99 पर खुला और कारोबार के अंत में ₹186.74 पर बंद हुआ, जिससे इसमें करीब 1.6% की गिरावट दर्ज की गई। बीते एक साल में इस पीएसयू स्टॉक ने लगभग 40% का नुकसान पहुंचाया है और यह अपने 52-वीक हाइ से करीब 43% सस्ता हो चुका है। हालांकि लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह स्टॉक फायदे का सौदा साबित हुआ है। पिछले पांच वर्षों में IRCON ने निवेशकों को लगभग 306% का शानदार रिटर्न दिया है। जुलाई 2020 में इसका शेयर भाव ₹46 के आसपास था जो अब बढ़कर ₹186 के करीब पहुंच चुका है, यानी कुल मिलाकर कंपनी ने अब तक लगभग 350% तक का रिटर्न दिया है।

भविष्य की संभावनाएं और निवेशकों के लिए संकेत

कंपनी को मिले 1600 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर्स न केवल इसकी ऑर्डर बुक को मजबूती प्रदान करते हैं बल्कि आने वाले तीन वर्षों में राजस्व (रेवन्यू) में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना भी जगाते हैं। ये प्रोजेक्ट्स खासतौर पर रेलवे और मेट्रो जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े हैं, जो भविष्य में कंपनी के प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं। ऐसे में सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही IRCON के स्टॉक में नया उत्साह देखने को मिल सकता है क्योंकि निवेशकों को कंपनी के भविष्य को लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। हालांकि, यह भी ध्यान देने वाली बात है कि बीते एक वर्ष में शेयर ने 40% की गिरावट झेली है और यह अब भी 52-वीक हाइ से 43% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है, जो संभावित जोखिमों की ओर भी इशारा करता है। ऐसे में निवेशकों को सतर्कता और विश्लेषण के साथ कदम उठाने की जरूरत है।
 

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसमें दी गई किसी भी जानकारी को निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में न लिया जाए।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!