IRCTC Food: McDonald's, KFC और Haldiram, आपके इन फेवरेट आउटलेट्स के फूड अब रेलवे स्टेशन पर होंगे अवेलेबल!

Edited By Updated: 19 Nov, 2025 06:42 PM

irctc announces mcdonald s and kfc outlets at railway stations

रेलवे से सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अगर आपको अलग- अलग ब्रांड्स के फूड आइटम्स खाना अच्छा लगता है और आप ट्रेन से ट्रैवल के दौरान ये खाना मिस करते हैं तो ये खबर आपके लिए एक खुशखबरी  है। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे जल्द ही अपने...

नेशनल डेस्क: रेलवे से सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अगर आपको अलग- अलग ब्रांड्स के फूड आइटम्स खाना अच्छा लगता है और आप ट्रेन से ट्रैवल के दौरान ये खाना मिस करते हैं तो ये खबर आपके लिए एक खुशखबरी  है। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे जल्द ही अपने स्टेशनों पर प्रीमियम फूड ब्रांड्स के आउटलेट्स लगाने की तैयारी कर रहा है। यानि की अब आपको रेलवे स्टेशनों पर McDonald's का बर्गर, KFC का रोस्टेड चिकन, Pizza Hut और Haldiram जैसी ब्रांडेड खाने-पीने की चीजें मिल सकेंगी।

PunjabKesari

1200 स्टेशनों को रीडेवलप करने का प्लान

भारतीय रेलवे द्वारा करीब 1200 स्टेशनों को रीडेवलप करने की तैयारी चल रही है, और इन प्रीमियम ब्रांड्स को लाना इसी बड़े प्लान का हिस्सा है। इन आउटलेट्स में मैकडॉनल्ड्स, केएफसी, पिज्जा हट, बास्किन-रॉबिन्स, बीकानेरवाला और हल्दीराम जैसे बड़े नाम शामिल हो सकते हैं। यह नई व्यवस्था सबसे पहले मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों के रेलवे स्टेशनों पर लागू होने की संभावना है। इसके बाद इसे धीरे-धीरे अन्य स्टेशनों पर ले जाया जाएगा।

ऐसे होगा चुनाव

दक्षिण मध्य रेलवे ने इस संबंध में सिफारिश की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। ब्रांड्स का चयन मौजूदा ई-नीलामी नीति के जरिए होगा। ये आउटलेट सीधे कंपनी के स्वामित्व वाले या फ्रेंचाइजी मॉडल पर आधारित हो सकते हैं। प्रत्येक आउटलेट को संचालन के लिए 5 साल का समय दिया जाएगा। रेलवे स्टेशनों पर स्टॉलों के लिए जगह देते वक्त SC, ST, OBC, स्वतंत्रता सेनानी और रेलवे भूमि अधिग्रहण से विस्थापित हुए लोगों के लिए कोटा का भी ध्यान रखा जाएगा। इस पहल से यात्रियों का स्टेशन पर इंतजार करना अब और मजेदार और सुविधाजनक हो जाएगा।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!