UPI Payment: 15,000 की लिमिट..., 5 साल की वैलिडिटी पर अब आपके UPI अकाउंट से मम्मी-पापा और बच्चे भी कर सकेंगे पेमेंट! जानिए कैसे?

Edited By Updated: 26 Nov, 2025 05:53 PM

now parents and children can also make payments using your upi account

डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में NPCI BHIM ने एक बड़ा व्यापक कदम उठाया है। 'UPI Circle Full Delegation' नामक यह क्रांतिकारी फीचर UPI पेमेंट को और अधिक आसान और सुविधाजनक बना देगा। इस नई सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब आप अपने किसी भरोसेमंद व्यक्ति...

नेशनल डेस्क: डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में NPCI BHIM ने एक बड़ा व्यापक कदम उठाया है। 'UPI Circle Full Delegation' नामक यह क्रांतिकारी फीचर UPI पेमेंट को और अधिक आसान और सुविधाजनक बना देगा। इस नई सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब आप अपने किसी भरोसेमंद व्यक्ति जैसे जीवनसाथी, वृद्ध माता-पिता, बच्चे या केयरटेकर को अपनी UPI से पेमेंट करने की अनुमति दे सकते हैं।

इससे होगा यह कि उस व्यक्ति को अपना बैंक अकाउंट UPI से जोड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। यह ख़ास तौर पर उन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है जो डिजिटल पेमेंट तो करना चाहते हैं, लेकिन तकनीकी जटिलताओं या बैंक अकाउंट को लिंक करने से हिचकिचाते हैं। यह फीचर सुनिश्चित करता है कि सुरक्षा और सुविधा साथ-साथ चलें। डिटेल में जानते हैं UPI Circle Full Delegation के बारे में

PunjabKesari

क्या है UPI Circle Full Delegation?

'UPI Circle Full Delegation' के तहत Primary User किसी विश्वसनीय व्यक्ति को अपनी UPI से भुगतान करने की अनुमति दे सकता है। सेकेंडरी यूजर को अपना बैंक अकाउंट लिंक करने की ज़रूरत नहीं होगी। मुख्य उपयोगकर्ता ₹15,000 तक की मासिक खर्च सीमा तय कर सकता है। यह अनुमति 1 महीने से लेकर 5 साल तक के लिए वैध रखी जा सकती है। हर छोटे ट्रांजेक्शन पर आपकी मंजूरी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन सभी भुगतानों पर पूरा नियंत्रण और रिकॉर्ड आपके पास ही रहेगा।

NBSL की MD & CEO ललिता नटराज के अनुसार यह फीचर भारतीय परिवारों के वास्तविक तरीके को दर्शाता है, जहाँ भरोसा, जिम्मेदारी और सुरक्षा साथ-साथ चलते हैं।

किन लोगों के लिए है यह सबसे उपयोगी?

यह नया फीचर ख़ास तौर पर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है,जो सीनियर लोग डिजिटल पेमेंट करने से हिचकिचाते हैं। उनके परिवार के सदस्य उनके लिए एक तय सीमा में भुगतान सक्षम कर सकते हैं, जिससे उन्हें बार-बार मदद नहीं मांगनी पड़ेगी। इसके अलावा माता-पिता अपने बच्चों को जेब खर्च, ऑनलाइन फीस या स्कूल/कॉलेज के खर्चों के लिए UPI एक्सेस दे सकते हैं। छोटे दुकानदार या व्यवसाय मालिक अपने स्टाफ को फ्यूल, टोल, या डिलीवरी खर्च के लिए UPI एक्सेस दे सकते हैं, जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी। जिन्हें UPI इस्तेमाल करना मुश्किल लगता है, वे अपने भरोसेमंद फैमिली मेंबर को सीमित एक्सेस दे सकते हैं।

PunjabKesari

यह फीचर कैसे काम करता है?

मुख्य उपयोगकर्ता को BHIM ऐप के UPI Circle सेक्शन में जाकर यह सुविधा सक्रिय करनी होगी:

  1. मुख्य यूजर 'Invite to Circle' को चुनना होगा।
  2. सेकेंडरी यूजर का नंबर या UPI ID डालना होगा।
  3. महीने की खर्च लिमिट (₹15,000 तक) और वैधता की अवधि (अधिकतम 5 साल) तय करनी होगी।  
  4. Child, Spouse, Staff आदि रिलेशनशिप का चुनाव करना होगा।  
  5. पहचानAadhaar या उपलब्ध डॉक्यूमेंट से वेरिफाई होगी।
  6. UPI PIN डालने के बाद अनुमति सक्रिय हो जाएगी है।
  7. सेकेंडरी यूजर रिक्वेस्ट स्वीकार करता है और कूलिंग पीरियड खत्म होने के बाद मुख्य अकाउंट से भुगतान शुरू कर सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!