Edited By Seema Sharma,Updated: 25 Sep, 2023 10:42 AM

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग की ऊंची चोटियों पर रविवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी होने से गुलमर्ग का तापमान अधिकतम 15 डिग्री दर्ज किया गया जो कि बीते दिन से पूरे 3 डिग्री तक कम रहा।
जम्मू (रोशनी): जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग की ऊंची चोटियों पर रविवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी होने से गुलमर्ग का तापमान अधिकतम 15 डिग्री दर्ज किया गया जो कि बीते दिन से पूरे 3 डिग्री तक कम रहा। मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर के कुछ पहाड़ी व मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने व बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है। इससे दो हफ्ते पहले उत्तराखंड में पहाड़ों सहित ऊंचे इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई थी जिसके कारण चमोली में लगातार बारिश हुई।
अपनी मनमोहक सुंदरता के अलावा, गुलमर्ग विंटर सीजन गेम्स के लिए भी प्रसिद्ध है। सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ यह एक स्कीइंग स्थल भी है। फरवरी 2022 में, गुलमर्ग में दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे खोला गया, जिसने पर्यटकों का खूब ध्यान खींचा। वहीं साल 2023 में, गुलमर्ग में एक निजी संस्था द्वारा एक ग्लास इग्लू रेस्टोरेंट विकसित किया गया था।