Edited By Tanuja,Updated: 12 Jun, 2025 03:31 PM

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन के फ्रांस के मजबूत संदेश के लिए उन्हें धन्यवाद दिया...
paris: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन के फ्रांस के मजबूत संदेश के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की भारत की नीति को रेखांकित करने के लिए यूरोप के तीन देशों की यात्रा पर हैं। यह यात्रा गत 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में हो रही है।
जयशंकर ने मुलाकात के बाद ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिवादन उन्हें प्रेषित किया। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन के फ्रांस के मजबूत संदेश के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।” उन्होंने कहा, “हमारी चर्चाओं में हमारी रणनीतिक साझेदारी के प्रति विश्वास, सहजता और महत्वाकांक्षा की झलक मिली।”
जयशंकर बुधवार को ब्रसेल्स में थे, जहां उन्होंने यूरोपीय संघ (ईयू) के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और ईयू-भारत रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद भारत ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढांचों पर सटीक हमले किए।