फ्रांस में जयशंकर ने राष्ट्रपति मैक्रों से की मुलाकात, आतंकवाद खिलाफ समर्थन के लिए दिया धन्यवाद

Edited By Tanuja,Updated: 12 Jun, 2025 03:31 PM

jaishankar meets macron highlights strategic ties and cooperation

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन के फ्रांस के मजबूत संदेश के लिए उन्हें धन्यवाद दिया...

paris: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन के फ्रांस के मजबूत संदेश के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की भारत की नीति को रेखांकित करने के लिए यूरोप के तीन देशों की यात्रा पर हैं। यह यात्रा गत 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में हो रही है।

 

जयशंकर ने मुलाकात के बाद ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिवादन उन्हें प्रेषित किया। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन के फ्रांस के मजबूत संदेश के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।” उन्होंने कहा, “हमारी चर्चाओं में हमारी रणनीतिक साझेदारी के प्रति विश्वास, सहजता और महत्वाकांक्षा की झलक मिली।”

 

जयशंकर बुधवार को ब्रसेल्स में थे, जहां उन्होंने यूरोपीय संघ (ईयू) के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और ईयू-भारत रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद भारत ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढांचों पर सटीक हमले किए।  

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!