Edited By Monika Jamwal,Updated: 08 Jun, 2021 11:06 PM

जम्मू कश्मीर सरकार यहां स्थित बिक्रम चौक रेलवे स्टेशन को पर्यटकों के लिए धरोहर स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है।
जम्मू: जम्मू कश्मीर सरकार यहां स्थित बिक्रम चौक रेलवे स्टेशन को पर्यटकों के लिए धरोहर स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जम्मू डिविजनल आयुक्त राघव लैंगर ने रेलवे स्टेशन का दौरा किया जिसे 1897 में बनाया गया था लेकिन बाद में इसका परित्याग कर दिया गया था क्योंकि विभाजन के बाद सियालकोट (पाकिस्तान) तक का रेलवे संपर्क टूट गया था।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि लैंगर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुनर्निर्माण की आवश्यकताओं की समीक्षा की और मरम्मत के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू करने के वास्ते निर्देश जारी किए। लैंगर ने अन्य अधिकारियों के साथ स्टेशन के विभिन्न ब्लॉक का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा," स्टेशन एक धरोहर है और इसका ऐतिहासिक महत्व है। इसके मूल स्वरूप को वापस लाने के लिए असाधारण प्रयास की जरूरत है।" इसके साथ ही डिविजनल आयुक्त ने पर्यटन विभाग और जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड को रेलवे स्टेशन के मरम्मत कार्य के लिए परियोजना रिपोर्ट (प्रस्ताव) बनाने का निर्देश दिया।