दिल्ली बजट पर आप और केंद्र के बीच विवाद: वित्त मंत्री बोले- फाइल मंजूरी के लिए फिर से गृह मंत्रालय को भेजी गई

Edited By rajesh kumar,Updated: 21 Mar, 2023 01:18 PM

kailash gehlot s the file was again sent ministry home affairs for approval

राष्ट्रीय राजधानी के बजट को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार और केंद्र के बीच विवाद के बीच दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को कहा कि बजट फाइल मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय को फिर से भेजी गई है।

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी के बजट को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार और केंद्र के बीच विवाद के बीच दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को कहा कि बजट फाइल मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय को फिर से भेजी गई है। दिल्ली विधानसभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि सोमवार को बजट को रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय को मंजूरी के लिए फाइल प्रत्यक्ष और ईमेल दोनों के माध्यम से भेजी गई है।

दिल्ली सरकार के 2023-24 का बजट मंगलवार को पेश किया जाना था जिसे रोक दिया गया है और इस संबंध में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार और केंद्र सरकार ने विभिन्न मदों में आवंटन को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र पर आरोप लगाए जाने के बाद गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय ने आप नीत सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है क्योंकि उसके बजट प्रस्ताव में बुनियादी ढांचे और अन्य विकास पहलों के बजाय के विज्ञापन के लिए धन का अत्यधिक आवंटन किया गया था।

क्या चुने हुए मंत्री बजट पारित नहीं कर सकते?
गृह मंत्रालय की चिंताओं को दूर करने के बाद फाइल फिर से सोमवार रात को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना को भेजी गई, जिन्होंने इसे मंजूर कर लिया तथा वापस सरकार को भेज दिया। सरकार ने इसके बाद इसे गृह मंत्रालय को भेजा है। विधानसभा में इस मुद्दे पर गहलोत ने कहा कि उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद फाइल सोमवार रात को वित्त सचिव को भेज दी गई। गहलोत ने आरोप लगाया, ‘‘आखिर एक चुना हुआ मुख्यमंत्री, कैबिनेट, मंत्रियों के होने का क्या मतलब है अगर वो बजट पारित नहीं कर सकता है? यह सरकार को कामकाज से रोकने और लोगों का उत्पीड़न करने का प्रयास है।''

बजट पर गृह मंत्रालय से कोई जवाब नहीं मिला
गहलोत के संबोधन के बाद आप विधायक सदन के बीचों बीच आ गए और बजट रोकने के विरोध में नारे लगाए जिसके कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया। विधानसभा के बाहर गहलोत ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली सरकार को बजट पर गृह मंत्रालय से कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद बजट पेश किया जाएगा बजट विवरण साझा करने के संबंध में विशेषाधिकार के उल्लंघन के आरोपों पर उन्होंने कहा, ‘‘यह सदन से संबंधित मुद्दा है और अध्यक्ष इस पर विचार करेंगे।''

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!