बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा के निधन पर राहुल गांधी ने जताया शोक, किया भावुक पोस्ट

Edited By Updated: 30 Dec, 2025 02:52 PM

khaleda zia death bangladesh former prime minister rahul gandhi condolence

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी प्रमुख बेगम खालिदा जिया का मंगलवार सुबह ढाका के एवरकेयर अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं। उनके निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने...

नेशनल डेस्क : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया का मंगलवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन की खबर से बांग्लादेश सहित पूरे क्षेत्र की राजनीति में शोक की लहर फैल गई है। वरिष्ठ राजनीतिक नेता, कार्यकर्ता और आम नागरिक उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेगम खालिदा जिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन से वे अत्यंत दुखी हैं। उन्होंने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में बांग्लादेश की राजनीतिक यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राहुल गांधी ने उनके परिवार, समर्थकों और बांग्लादेश के लोगों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं प्रकट कीं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर जारी अपने संदेश में कहा कि इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से वे बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन के दौरान देश की राजनीति को दिशा देने में अहम भूमिका निभाई। खड़गे ने उनके परिवार, समर्थकों और बांग्लादेश के नागरिकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की ओर से जारी बयान के अनुसार, बेगम खालिदा जिया का मंगलवार सुबह करीब छह बजे निधन हुआ। उन्होंने ढाका स्थित एवरकेयर अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया गया है कि वे पिछले एक महीने से अधिक समय से अस्पताल में भर्ती थीं और उनका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा था। पार्टी की ओर से यह भी बताया गया कि फज्र की नमाज के तुरंत बाद उनका इंतकाल हुआ। खालिदा जिया के निधन की खबर सामने आते ही बांग्लादेश की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई। पार्टी कार्यालयों और समर्थकों के बीच गहरा दुख देखा गया, वहीं कई राजनीतिक नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

जानकारी के अनुसार, 23 नवंबर को दिल और फेफड़ों से जुड़ी गंभीर समस्याओं के चलते उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से उनकी सेहत में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा। बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतिम दिनों में वे निमोनिया से भी पीड़ित थीं और करीब 36 दिनों तक डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रहीं। इस दौरान उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही थी।

पिछले कुछ वर्षों से बेगम खालिदा जिया कई पुरानी बीमारियों से जूझ रही थीं। उनके उपचार के लिए एक विशेष मेडिकल टीम गठित की गई थी, जिसमें बांग्लादेश के अलावा ब्रिटेन, अमेरिका, चीन और ऑस्ट्रेलिया के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल थे। सभी डॉक्टर मिलकर उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए थे।

इस महीने उन्हें बेहतर इलाज के लिए विदेश ले जाने की संभावना पर भी विचार किया गया था, लेकिन डॉक्टरों की सलाह के बाद इस योजना को रद्द कर दिया गया। चिकित्सकों का कहना था कि उनकी तबीयत अत्यंत कमजोर थी और वे अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने की स्थिति में नहीं थीं। बेगम खालिदा जिया के निधन को बांग्लादेश की राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति के रूप में देखा जा रहा है। उनके लंबे राजनीतिक जीवन और योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!