Breaking




12 लाख की Sports बाइक, 70 हज़ार का हाई-टेक हेलमेट चकनाचूर, हाईवे पर मशहूर बिल्डर के 23 साल के बेटे की मौत

Edited By Anu Malhotra,Updated: 21 Apr, 2025 02:45 PM

kolhapur maharashtra sports bike  helmet worth 70 thousand

महाराष्ट्र के कोल्हापुर की सड़क पर रविवार को ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने एक परिवार की दुनिया उजाड़ दी। 12 लाख की स्पोर्ट्स बाइक, 70 हजार का हाईटेक हेलमेट और बाइकिंग के लिए जुनून से भरे 23 साल के सिद्धेश रेडेकर ने शायद कभी नहीं सोचा था कि यह राइड...

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के कोल्हापुर की सड़क पर रविवार को ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने एक परिवार की दुनिया उजाड़ दी। 12 लाख की स्पोर्ट्स बाइक, 70 हजार का हाईटेक हेलमेट और बाइकिंग के लिए जुनून से भरे 23 साल के सिद्धेश रेडेकर ने शायद कभी नहीं सोचा था कि यह राइड उसकी आखिरी होगी…कोल्हापुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर आई है, जहां एक भीषण सड़क हादसे में शहर के मशहूर बिल्डर विलास रेडेकर के 23 वर्षीय बेटे सिद्धेश रेडेकर की मौत हो गई।

 यह दर्दनाक हादसा आजरा-आंबोली महामार्ग पर देवर्डे मादाल तिट्टा इलाके में हुआ, जब सिद्धेश अपनी स्पोर्ट्स बाइक से कोल्हापुर लौट रहा था। सामने से तेज़ी से आ रही एक टवेरा कार ने उसकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि 12 लाख की महंगी बाइक चकनाचूर हो गई और सिद्धेश का 70 हज़ार का हाई-टेक हेलमेट भी पूरी तरह टूट गया।

 कोल्हापुर के टाकला क्षेत्र की माली कॉलोनी निवासी सिद्धेश आर्किटेक्चर का छात्र था। उसे बाइकिंग और फोटोग्राफी का खास शौक था। रविवार को वह अपने चार दोस्तों के साथ आंबोली घाट की राइड पर गया था। पर वापसी की राह में एक खतरनाक मोड़ पर जिंदगी की ब्रेक फेल हो गई।  टक्कर के बाद सिद्धेश को सिर, सीने और हाथों में गंभीर चोटें आईं। दोस्त उसे तुरंत एक निजी अस्पताल लेकर भागे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने सिद्धेश को मृत घोषित कर दिया। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। हादसे की खबर मिलते ही रेडेकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अस्पताल और घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, हर आंख नम और हर चेहरा सन्न था।

 पुलिस की प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण बताया जा रहा है। खास बात यह है कि सिद्धेश के हेलमेट में एक कैमरा लगा हुआ था। उम्मीद जताई जा रही है कि उसमें रिकॉर्ड फुटेज से घटना की असल वजह पता चल सकती है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!