Edited By Rohini Oberoi,Updated: 23 Jun, 2025 11:10 AM

घर में गैस लीक के बाद भीषण आग लगने की एक खौफनाक घटना सामने आई है लेकिन गनीमत रही कि वहां मौजूद एक पुरुष और एक महिला समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से...
नेशनल डेस्क। घर में गैस लीक के बाद भीषण आग लगने की एक खौफनाक घटना सामने आई है लेकिन गनीमत रही कि वहां मौजूद एक पुरुष और एक महिला समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसने लाखों लोगों को हैरान कर दिया है।
गैस लीक से पल भर में लगी भीषण आग
वायरल हो रहे वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि आग लगने से कुछ सेकंड पहले महिला किचन से एलपीजी सिलेंडर की पाइप लेकर बाहर निकलती है जिससे गैस तेज़ी से लीक हो रही होती है। वह सिलेंडर को छोड़ घर से बाहर चली जाती है और इस दौरान पूरे घर में गैस भर जाती है।
जैसे ही सिलेंडर से गैस पूरी तरह निकल जाती है पति और पत्नी दोनों एक साथ कमरे के अंदर आते हैं और सिलेंडर को पकड़ने की कोशिश करते हैं। ठीक उसी पल किचन में एक जोरदार ब्लास्ट होता है और देखते ही देखते पूरे घर में आग लग जाती है लेकिन चमत्कारिक रूप से घर के सभी दरवाजे और खिड़कियां पहले से ही खुली हुई थीं। गैस का ज़्यादातर हिस्सा बाहर निकल चुका था और यही एक साधारण-सी बात इन दोनों की जान बचा गई। अगर दरवाजे और खिड़कियां बंद होतीं तो गैस घर के अंदर जमा हो जाती और शायद स्थिति और भी भयावह हो सकती थी।
सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
यह वीडियो 'एक्स' पर शेयर किया है जिस पर अब तक 12.5 मिलियन से ज़्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस वीडियो को देख लोग हैरान रह गए और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।
एक यूज़र ने कमेंट किया, एक सेकंड की देरी और एक बड़ा हादसा हो जाता। वहीं दूसरे ने कहा, प्लीज़, बिना किसी प्रोफेशनल की मदद के घर पर गैस लीकेज ठीक करने का रिस्क नहीं लेना चाहिए। एक अन्य शख्स ने लिखा, "दरवाजे खुले थे, इसलिए उनकी जान बच गई।" यह घटना लोगों को गैस सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्क रहने की चेतावनी दे रही है।
गैस लीकेज होने पर क्या करें?
ऐसी घटनाओं से बचने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गैस लीकेज होने पर कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए:
- कोई भी स्विच ऑन या ऑफ न करें: इससे चिंगारी उठ सकती है जिससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।
- इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल न करें: फोन, दरवाज़े की बेल या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक चीज़ का इस्तेमाल करने से बचें।
- दरवाजे और खिड़कियां खोल दें: तुरंत घर के सभी दरवाजे और खिड़कियां खोल दें ताकि गैस बाहर निकल सके और घर में जमा न हो।
- रेगुलेटर बंद करें: तुरंत गैस सिलेंडर का रेगुलेटर बंद कर दें।
- इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें: बिना देर किए गैस एजेंसी या इमरजेंसी सर्विस (जैसे फायर ब्रिगेड) को कॉल करें।
यह घटना हम सभी को गैस सुरक्षा के प्रति गंभीर रहने और आपात स्थिति में सही कदम उठाने की याद दिलाती है।