लोकसभा के डिप्टी स्पीकर थम्बीदुरई को हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

Edited By Updated: 05 Dec, 2018 10:04 PM

lok sabha deputy speaker thambidurai heart attack hospital recruitment

लोकसभा के डिप्टी स्पीकर एम थंबीदुरई को हार्ट अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, उनकी एंजियोप्लास्टी...

नेशनल डेस्कः लोकसभा के डिप्टी स्पीकर एम थंबीदुरई को हार्ट अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी और डिप्टी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। 

थंबीदुरई तमिलनाडु की करूर सीट से सांसद हैं और वे लोकसभा में अन्नाद्रमुक दल के नेता भी हैं। वो पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। वे चार बार सांसद रह चुके हैं। इससे पहले 1985 से 1989 तक भी वह लोकसभा के उपाध्यक्ष रहे हैं। एम थम्बीदुरई मार्च 1998 से अप्रैल 1999 में भारत सरकार में कानून मंत्री भी रह चुके हैं।

थम्बीदुरई ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत 1965 में की थी। वे अन्नाद्रमुक के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। अन्नाद्रमुक के लोकसभा में 37 सांसद हैं और वह लोकसभा सदन में भाजपा और कांग्रेस के बाद तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। भाजपा के लोकसभा में 273 सदस्य हैं, जबकि कांग्रेस के 48 सांसद हैं।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!