Edited By Rohini Oberoi,Updated: 22 Dec, 2025 11:21 AM

आमतौर पर हम हार्ट अटैक का मतलब सीने में तेज दर्द समझते हैं लेकिन मेडिकल साइंस की हकीकत इससे अलग है। दिल्ली के आरएमएल (RML) अस्पताल के सर्जन डॉ. ओबैदुर रहमान ने हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला साझा किया जहां एक 36 साल की महिला को बिना किसी सीने के...
Silent Heart Attack : आमतौर पर हम हार्ट अटैक का मतलब सीने में तेज दर्द समझते हैं लेकिन मेडिकल साइंस की हकीकत इससे अलग है। दिल्ली के आरएमएल (RML) अस्पताल के सर्जन डॉ. ओबैदुर रहमान ने हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला साझा किया जहां एक 36 साल की महिला को बिना किसी सीने के दर्द के हार्ट अटैक आया। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि 'साइलेंट किलर' के लक्षण कितने भ्रमित करने वाले हो सकते हैं।

क्या हुआ था महिला के साथ?
डॉ. रहमान के अनुसार उस महिला ने अपने लक्षणों को मामूली थकान और तनाव समझकर नजरअंदाज कर दिया था। महिला को अचानक बहुत ज्यादा थकान महसूस होने लगी। उसके हाथों में भारीपन और कमजोरी थी जिसे उसने काम का प्रेशर समझा। दोपहर होते-होते उसे मतली (जी मिचलाना) और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। न उसे बुखार था, न एसिडिटी फिर भी शरीर असहज था। सीने में दर्द न होने के कारण उसने डॉक्टर के पास जाना जरूरी नहीं समझा। करीब 8 घंटे बाद उसे अचानक कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) हो गया।

क्या है 'एटिपिकल मायोकार्डियल इस्कीमिया'?
डॉक्टर इसे एटिपिकल मायोकार्डियल इस्कीमिया (Atypical Myocardial Ischemia) कहते हैं। इसमें पारंपरिक हार्ट अटैक की तरह छाती में दबाव महसूस नहीं होता।
यह भी पढ़ें: ऑटो बना OYO! बीच सड़क चलते ऑटो में कपल का लिपलॉक VIDEO हो रहा वायरल
महिलाओं में यह पैटर्न ज्यादा क्यों?
महिलाओं की रक्त धमनियां पुरुषों के मुकाबले छोटी हो सकती हैं और उनमें ब्लॉक होने के लक्षण अलग तरह से उभरते हैं। इसे अक्सर तनाव या नींद की कमी समझकर टाल दिया जाता है जो जानलेवा साबित होता है।

इन 6 लक्षणों को कभी न करें मामूली समझने की भूल
यदि आपको अचानक और लगातार ये संकेत मिलें तो बिना देरी किए अस्पताल पहुंचें:
-
असामान्य थकान: बिना किसी मेहनत के शरीर का पूरी तरह टूट जाना।
-
सांस फूलना: आराम करते समय भी सांस लेने में कठिनाई या घुटन महसूस होना।
-
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द: मतली, अपच या सीने की जलन जो गैस की दवा से ठीक न हो।
-
भारीपन: कंधे, गर्दन, जबड़े या पीठ में खिंचाव या भारीपन महसूस होना।
-
ठंडा पसीना: बिना गर्मी या मेहनत के अचानक पसीने से तर-बतर हो जाना।
-
चक्कर आना: सिर घूमना या अचानक बेहोशी जैसा महसूस होना।

बचाव की सलाह
हार्ट अटैक अब केवल बुजुर्गों की बीमारी नहीं रही। युवा और फिट दिखने वाली महिलाएं भी इसकी शिकार हो रही हैं। याद रखें, "समय ही जीवन है" (Time is Muscle)। दिल के मामले में लक्षण दिखने के शुरुआती 'गोल्डन ऑवर' (Golden Hour) में इलाज मिलना जान बचा सकता है।