Parliament Monsoon Session: हंगामे के बीच 2 बजे तक स्थगित हुई लोकसभा की कार्यावाही

Edited By Updated: 31 Jul, 2025 01:06 PM

lok sabha proceedings adjourned till 2 pm amid uproar

संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के बाद विपक्ष के हंगामे से लोकसभा और राज्यसभा स्थगित हुईं। जेपी नड्डा ने मुंबई हमले पर चर्चा की मांग की। दोनों सदनों ने NASA-ISRO के NISAR सैटेलाइट के सफल प्रक्षेपण के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी, जो वैश्विक...

नेशनल डेस्क: संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के बाद विपक्ष के हंगामे से लोकसभा और राज्यसभा स्थगित हुईं। जेपी नड्डा ने मुंबई हमले पर चर्चा की मांग की। दोनों सदनों ने NASA-ISRO के NISAR सैटेलाइट के सफल प्रक्षेपण के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी, जो वैश्विक इकोसिस्टम अध्ययन के लिए एक संयुक्त माइक्रोवेव इमेजिंग मिशन है।

<

 

हंगामे के कारण राज्यसभा स्थगित- 

ऑपरेशन सिंदूर पर लंबी चर्चा के बावजूद, विपक्षी दलों ने गृह मंत्री अमित शाह के जवाब के दौरान सदन से वॉकआउट कर दिया। इस पर राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में इस चर्चा की मांग की थी, लेकिन मौका आने पर वे वॉकआउट कर गए, जो उनके 'दोहरे मापदंड' को दर्शाता है। हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। जेपी नड्डा ने इस हंगामे के बीच मुंबई हमले पर दोनों सदनों में चर्चा की मांग भी की।

इसी तरह लोकसभा में भी प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। फिलहाल दोनों सदनों में सामान्य कामकाज चल रहा है, राज्यसभा में शून्यकाल जारी है।

<

>

NISAR सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग पर संसद में बधाई

हंगामे के बावजूद, संसद के दोनों सदनों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सर्वसम्मति से खुशी व्यक्त की गई। लोकसभा और राज्यसभा में नासा (NASA) और इसरो (ISRO) के संयुक्त मिशन NISAR (NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar) सैटेलाइट के सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई दी गई।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से GSLV-F16 के सफल प्रक्षेपण पर इसरो और नासा को बधाई दी। उन्होंने बताया कि यह अपनी तरह का पहला मिशन है, जिसमें उपग्रह को सूर्य समकालिक कक्षा में स्थापित किया गया है।

स्पीकर ने कहा कि यह उपग्रह माइक्रोवेव इमेजिंग के उद्देश्य से भारत के इसरो और अमेरिका के नासा द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य वैश्विक लैंड इकोसिस्टम और समुद्री क्षेत्रों का अध्ययन करना है। उन्होंने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए सदन की ओर से इसरो के वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी और भविष्य के प्रयासों की सफलता की कामना की।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!