बॉलीवुड को लगा बड़ा झटका: दिग्गज डांसर-अभिनेत्री का निधन, विंदू दारा सिंह ने दी पुष्टि

Edited By Updated: 15 Oct, 2025 03:22 PM

madhumati dancer hindi cinema vindu dara singh

हिंदी सिनेमा के क्लासिक दौर की मशहूर अभिनेत्री और कुशल नृत्यांगना मधुमती अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उन्होंने न सिर्फ पर्दे पर अपनी दमदार अदाकारी से, बल्कि शास्त्रीय और फिल्मी डांस की अपनी गहरी पकड़ से लाखों दिलों को छुआ। दिग्गज अभिनेता विंदू दारा...

मुंबई: हिंदी सिनेमा के क्लासिक दौर की मशहूर अभिनेत्री और कुशल नृत्यांगना मधुमती अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उन्होंने न सिर्फ पर्दे पर अपनी दमदार अदाकारी से, बल्कि शास्त्रीय और फिल्मी डांस की अपनी गहरी पकड़ से लाखों दिलों को छुआ। दिग्गज अभिनेता विंदू दारा सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनके निधन की पुष्टि करते हुए उन्हें एक मार्गदर्शक, शिक्षिका और सच्ची दोस्त बताया।

नींद में ही हमेशा के लिए चली गईं मधुमती
विंदू दारा सिंह ने बताया कि मधुमती ने आज सुबह चुपचाप दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने सुबह उठकर एक गिलास पानी पिया और फिर दोबारा सो गईं – और फिर कभी नहीं जागीं। अपने पोस्ट में विंदू ने लिखा, “वो सिर्फ मेरी ही नहीं, बल्कि अक्षय कुमार, तब्बू और हजारों छात्रों की प्रेरणा थीं। उनके साथ हम सबने एक अध्याय को खो दिया है।”

डांस था उनकी रूह का हिस्सा
30 मई 1944 को मुंबई के एक पारसी परिवार में जन्मी मधुमती को बचपन से ही डांस का जुनून था। उन्होंने भरतनाट्यम, कथक, मणिपुरी, कथकली जैसे शास्त्रीय नृत्य रूपों में महारत हासिल की थी, साथ ही फिल्मी डांस में भी उनका कोई जवाब नहीं था। मधुमती का मानना था कि नृत्य उनके लिए सांस लेने जितना जरूरी था। यही नहीं, उन्होंने आगे चलकर हजारों छात्रों को भी डांस सिखाया और कला के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखी।

हेलेन से होती थी तुलना, फिर भी दोस्ती कायम रही
मधुमती की तुलना अक्सर मशहूर अभिनेत्री और डांसर हेलेन से की जाती थी। इस पर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "हम दोनों दोस्त थे। हेलेन जी सीनियर थीं। कई लोगों को हमारे लुक्स मिलते-जुलते लगते थे और तुलना करते थे, लेकिन हमने कभी इसे लेकर जलन नहीं रखी।"

प्यार के लिए उठाया बड़ा कदम
मधुमती की निजी ज़िंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। उन्होंने मनोहर दीपक से शादी की थी, जो उम्र में उनसे काफी बड़े और चार बच्चों के पिता थे। उनकी पहली पत्नी का निधन हो चुका था। मधुमती की मां इस रिश्ते के खिलाफ थीं, लेकिन उन्होंने महज़ 19 साल की उम्र में मनोहर से शादी कर ली।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!