ईयरफोन खरीदने को लेकर हुआ झगड़ा, दुकानदारों ने मौलवी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Edited By Anil dev,Updated: 28 Aug, 2019 11:35 AM

madrasa teacher ear phone mohammad uwais

मदरसा टीचर ने ईयर फोन देखकर खरीदा नहीं तो पटरी दुकानदार भड़क गया। विवाद इतना बढ़ा कि आसपास मौजूद कई पटरी वाले वहां जमा हो गए। इन सभी ने झगड़े के बीच टीचर को सड़क पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया। टीचर को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। मॉब लिंचिंग की...

नई दिल्ली: मदरसा टीचर ने ईयर फोन देखकर खरीदा नहीं तो पटरी दुकानदार भड़क गया। विवाद इतना बढ़ा कि आसपास मौजूद कई पटरी वाले वहां जमा हो गए। इन सभी ने झगड़े के बीच टीचर को सड़क पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया। टीचर को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। मॉब लिंचिंग की यह घटना सोमवार की रात पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर हुई। शर्मनाक बात यह है कि टीचर की पिटाई होती रही और तमाशबीन वीडियो बनाते रहे। कोई भी युवक को बचाने के लिए आगे नहीं आया। 

मदरसे में कुरान का टीचर था मोहम्मद उवैस
मूलरूप से शामली, यूपी का रहने वाला मोहम्मद उवैस ग्रेटर नोएडा स्थित अली वर्दी इलाके के एक मदरसे में कुरान का टीचर था। सोमवार रात को शामली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा था। स्टेशन के बाहर निकलकर वह पटरी दुकान पर मोबाइल की लीड देखने लगा। उवैस ने लीड पैकेट से निकालकर कानों में लगा ली। पसंद नहीं आने पर वह लीड वापस करने लगा, इसी बात पर दुकानदार अयूब उर्फ सरफराज ने कहा कि पैकेट खोल दिया तो लीड लेनी पड़ेगी। उवैस ने मना किया तो सरफराज उससे झगड़ा करने लगा। देखते-देखते और भी पटरी दुकानदार आ गए और सभी ने उवैस को जमकर पीटा। 

भीड़ ने करीब बीस मिनट तक युवक को पीटा
चश्मदीदों ने बताया कि पटरी दुकानदारों की भीड़ ने करीब बीस मिनट तक युवक को पीटा। पिटाई से वह अधमरा हो गया था। दस बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली तो पीसीआर की गाड़ी मौके पर पहुंची। उवैस को अरुणा आसफ अली हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उवैस के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई तब पुलिस ने उसके परिवार को सूचना दी। इस मामले में कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लल्लन और अयूब को हिरासत में लिया गया है। लल्लन पैटीज बेचता है जबकि अयूब मोबाइल की लीड बेचता है। उवैस के पिता मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि उनके बेटे की पीट-पीटकर हत्या की गई है,जबकि पुलिस मामले को दबाने में लगी हुई है। 

पीटने वाले बहुत सारे थे, लेकिन पुलिस ने दो लोगों को ही हिरासत में लिया है। यही नहीं हत्या का मुकदमा दर्ज करने की बजाए गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद उवैस का शव उसके परिवार को सौंप दिया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!