Edited By Radhika,Updated: 25 Jan, 2023 01:12 PM

Mahindra And Mahindra ने देश में नई महिंद्रा बोलेरो नियो को लिमेटेड एडिशन को पेश कर दिया है। नए बोलेरो नियो लिमेडेट एडिशन को 11.50 लाख की कीमत पर पेश किया गया है। यह एडिशन मौजूदा बोलेरो नियो के टॉप स्पेक N10 मॉडल पर बेस्ड है।
ऑटो डेस्क: Mahindra And Mahindra ने देश में नई महिंद्रा बोलेरो नियो को लिमेटेड एडिशन को पेश कर दिया है। नए बोलेरो नियो लिमेडेट एडिशन को 11.50 लाख की कीमत पर पेश किया गया है। यह एडिशन मौजूदा बोलेरो नियो के टॉप स्पेक N10 मॉडल पर बेस्ड है। कंपनी ने इस मौजूदा मॉडल की तुलना में इसमें कई सारे कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट किए हैं। बदलावों के चलते इसकी कीमत एन 10 वेरिएंट की तुलना में 29000 रुपए ज्यादा हो गई है, जबकि N10 (O) की तुलना में 78000 रुपए कम है।
अपडेट्स की बात करें तो इस नए लिमेडेट एडिशन में नए फॉग लाइट्स, हेडलैप्स, इंटीग्रेटेड LED DRLS और एक स्पेयर व्हील दिया गया है। इसके केबिन में डुअल-टोन लैदर सीट्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स, सिल्वर कलर में सेंटर कंसोल, सेकेंड और फसर्ट रो पेसेंजर के लिए ऑर्मरेस्ट दिया गया है। फीचर अपडेट्स के मामले में नियो लिमिटेड एडिशन में 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, रिर्वस पार्किंग, क्रूज़ कंट्रोल, महिंद्रा ब्लूसेंस क्नेक्टिविटी ऐप,स्टेयरिंग माउंटिड ऑडियो कंट्रोल को शामिल किया गया है।

इन अपडेट्स से अलावा इसमें कोई भी मकैनिकल अपडेट्स नही किए गए हैं। बोलेरो नियो में मौजूदा 1.5 लीटर mhawk 100 डीज़ल इंजन दिया है,जो 100 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।